ऑटोमोबाइल

मारुती वैगनआर पर आया 2025 का पहला तगड़ा डिस्काउंट, अब सिर्फ इतने रूपए में करे खरीद

नई दिल्ली :- मारुति के लिए वैगनआर 2024 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। इसके सामने कंपनी के दूसरी सभी पॉपुलर मॉडल जैसे स्विफ्ट, अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, ब्रेजा सभी पीछे रहे। ऐसे में कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर हैचबैक की सेल्स बढ़ाने के लिए इस महीने इस पर मिलने वाले डिस्काउंट का अनाउंसमेंट कर दिया है। आप जनवरी 2025 में वैगनआर खरीदते हैं तब आपको 62,100 तक तक के बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी इसके मॉडल ईयर 24 और मॉडल ईयर 25 पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 31 जनवरी तक ही मिलेगा। कंपनी इस महीने कारों की कीमतों में भी इजाफा करने वाली है। चलिए वैगनआर पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में जानते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

maruti wagnor

मारुति वैगनआर जनवरी 2025 ऑफर्स
ऑफर MY24 MY25
कैश डिस्काउंट ₹35,000 तक ₹20,000 तक
स्क्रैपेज बोनस ₹25,000 तक ₹25,000 तक
कॉर्पोरेट डिस्काउंट ₹2,100 तक ₹2,100 तक
टोटल बेनिफिट्स ₹62,100 तक ₹47,100 तक

मारुति ब्रेजा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

ब्रेजा में न्यू जेनरेशन K-सीरीज 1.5- डुअल जेट WT इंजन दिया है। ये स्मार्ट हाईब्रिट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। ये इंजन 103hp का पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि इसकी फ्यूल इफीशियंसी भी बढ़ गई है। न्यू ब्रेजा का मैनुअल वैरिएंट 20.15 kp/l और ऑटोमैटिक वैरिएंट 19.80 kp/l का माइलेज देगा।

इसमें 360 डिग्री कैमरा मिलता है। ये कैमरा बेहद हाईटेक और मल्टी इन्फॉर्मेशन देने वाला कैमरा है। इस कैमरा को कार के 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ कनेक्ट किया जाएगा। इसे सुजुकी और टोयोटा दोनों ने मिलकर तैयार किया है। यह इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले सपोर्ट करता है। इस कैमरा की खास बात ये है कि कार के अंदर बैठकर ही कार के चारों तरफ के विजुअल स्क्रीन पर देख पाएंगे।

कार में पहली बार वायरलेस चार्जिंग डॉक भी दिया गया है। इस डॉक की मदद से आप वायरलेस स्मार्टफोन को आसानी से चार्ज कर पाएंगे। ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, इसमें ओवरहीट से बचने के लिए भी सेफ्टी का पूरा इंतजाम किया गया है। इसमें मारुति के कई कनेक्टिंग फीचर्स भी मिलेंगे। जो इस कॉम्पैक्ट SUV को बेहद शानदार और एडवांस्ड बनाते हैं।

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button