नई दिल्ली

Noida में जल्द शुरू होगी देश की पहली पॉड टैक्सी-सर्विस, एक दिन में 37 हजार लोग कर सकेंगे यात्रा

नोएडा :- देश लगातार विकास की ओर अग्रसर हो रहा है. आपको बता दें कि देश में जल्द ही पहली पॉड टैक्सी सेवा शुरू होने जा रही है. इसी के चलते उत्तरप्रदेश के निवासियों के लिए एक खुशखबरी है.  नोएडा में जल्द ही देश की पहली पॉड टैक्सी सर्विस की शुरुआत होने जा रही है. यमुना एक्सप्रेसवे इंड्रास्टियल अथॉरिटी (YEIDA) ने भारत की पहली पॉड टैक्सी के रिवाइज्ड प्रोजेक्ट और बिड को मंजूर कर दिया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

pond

2024 के Last तक पूरा होगा काम 

YEIDA ने केंद्र सरकार की एजेंसी इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IPRRC ) के साथ सलाह के बाद Revised Project क़ो स्वीकृत किया है.खबरों की माने तो अब यमुना अथॉरिटी अपनी Report उत्तरप्रदेश सरकार को सोपेंगी. वहाँ से मंजूरी मिलने के बाद पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट पर काम आरंभ होगा. संभावना है कि  साल 2024 के आखिर तक यह प्रोजेक्ट अपना अंतिम रूप ले लेगा. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.

बनाए जाएंगे 12 Station

वर्तमान प्रोजेक्ट के अनुसार, पॉड टैक्सी Service के लिए 14.6 किलोमीटर के रूट में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. इन स्टेशन की लिस्ट में फिल्म सिटी, हैंडीक्राफ्ट पार्क, Sector 29, सेक्टर 32-33, MSME पार्क, अपैरल पार्क, टॉय पार्क सहित अन्य कई स्थान है. इस प्रोजेक्ट को स्वीकृति देने से पहले YEIDA की कमेटी ने कहा था कि जिन देशों में पॉड Taxi चल रही है, वहां अध्ययन किया जाए. इसके फायदे और नुकसान के बारे में पता किया जाएगा, उसके बाद ही आगे का काम शुरू किया जाए.

करीबन 810 करोड़ रुपए की होगी लागत 

इसी के लिए अन्य देशों में इसकी Study करवाई गई थी. दुनियाभर के 18 देशों में पॉड Taxi शुरू की गई थी लेकिन फिलहाल यह सिर्फ 5 देशों में चल रही है. योजना से जुड़े अधिकारियों ने साल 2011-12 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि London की पॉड टैक्सी सर्विस Profit में चल रही है, जबकि अबू धाबी कि यह योजना घाटे में है. नोएडा में शुरू होने जा रही इस पॉड टैक्सी में हर दिन 37,000 लोग सफर कर पाएंगे. खबरों के अनुसार एक पॉड में 8 लोग बैठकर और 13 यात्री खड़े होकर यात्रा कर सकेंगे. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में लगभग 810 करोड़ रुपए खर्चा आएगा. पॉड टैक्सी नोएडा के जेवर Airport को Film City से जोड़ेगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button