Fatehabad News: फतेहाबाद में देवरानी और जेठानी ने हरियाणा ग्रुप D में मारी बाजी, पुरे हरियाणा के लिए बनी मिशाल
चंडीगढ़, Fatehabad News :– जैसा की आपको पता है कि हाल ही में ग्रुप सी व ग्रुप डी का परिणाम जारी किया गया है. इसमें फतेहाबाद के गांव चंदड़ के एक ही परिवार की देवरानी- जेठानी का सिलेक्शन हुआ. बता दे कि दोनों के ही पति सहित अब परिवार में कुल 5 ऐसे लोग हो गए हैं, जिनकी हाल मे सरकारी नौकरी लगी है. परिवार की खुशियों का भी कोई ठिकाना नहीं है. वही टोहाना में अखबार बांटने वाले एक युवा को भी बिजली निगम में नौकरी मिल गई है, जिससे वह भी काफी खुश दिखाई दे रहा है.
एक ही परिवार में पांच-पांच लोगों को मिली सरकारी नौकरी
नौकरी मिलने के बाद से ही सारे परिवार के लोग सरकार के भी गुणगान गाने में लगे हुए हैं. फतेहाबाद के टोहाना खंड के गांव चंदड की सीमा का हाल ही मे सिलेक्शन हुआ है. पिछले महीने ही उनकी जेठानी का चयन भी ग्रुप सी की परीक्षा में हुआ था. बता दे की सीमा के पति सुरेश का सिलेक्शन 2019 में ग्रुप डी में हुआ था. इससे पहले भी वह गवर्नमेंट जो भी कर रहे थे और साल 2019 से ही संजीव सीमा के देवर भी पंप ऑपरेटर का काम कर रहे हैं.
ससुराल पक्ष का मिला पूरा सहयोग
सीमा ने बताया कि संजीव ने खुद की जॉब के साथ-साथ गांव और आसपास के बच्चों को भी पढ़ाया है और इनमें से भी तकरीबन 165 बच्चों का सिलेक्शन हुआ है. पूर्व सरपंच सुभाष चंद्र के पुत्रवधू सीमा ने बताया कि उन्हें ससुराल जनों का पूरा-पूरा सहयोग मिला है. वह सुबह 9:00 कोचिंग के लिए जाती थी और साल 2017 से ही लगातार इसका यह रूटीन रहा है. जिसकी वजह से आज उनका सिलेक्शन मिल गया.