नई दिल्ली

Flight Ticket Price: हवाई यात्रियों के लिए आई बड़ी खुशख़बरी, DGCA के नए निर्देश से औंधे मुँह गिरे फ्लाइट किराये के दाम

नई दिल्ली, Flight Ticket Price :- फिलहाल भारत में मानसून चल रहा है. मॉनसून की शुरुआत के साथ ही नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) के नए दिशा-निर्देश जारी हुए है. नए दिशा निर्देश आते ही हवाई किराये में कमी दर्ज की जा रही है. गौरतलब है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान हवाई किराए में वृद्धि हुई थी, परन्तु अब जब गर्मियों की छुट्टियां खत्म हो चुकी हैं, तो फ्लाइट बुकिंग में कमी देखी जा रही है. गर्मी में एयरलाइंस कंपनियों को 90 प्रतिशत तक पैसेंजर लोड मिल रहा था.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

flight

हवाई किराए में हुई कमी 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैदराबाद और बेंगलूरू के लिए एक ही उड़ान होने के चलते यात्रियों को महंगे किराये के बावजूद भी अपनी सीट बुक करानी पड़ रही थी. फिलहाल डीजीसीए ने एयरलाइंस कंपनियों से उड़ान किराये की समीक्षा करने के लिए कहा है. अब चूंकि, ग्रीष्मकालीन छुट्टियां खत्म हो चुकी है तो हवाई किराये में कमी आने का कारण Passenger Load का कम होना भी है. भोपाल से अलग-अलग शहरों के लिए उड़ानों में यात्रियों को एयरलाइंस कंपनियों की तरफ से Low Fair स्कीम का लाभ मिल पाता है.

ज्यादा लोगों को नहीं मिल पाती सुविधा

साल में एक से दो बार एयरलाइंस कंपनियां बुकिंग कराने पर एक निश्चित समय के लिए एक से दो हजार रुपये के बीच में फ्लाइट टिकट देती हैं, लेकिन यह सुविधा सीटों के कम होने के कारण से ज्यादा लोगों को नहीं मिल पाती. Travel Agent ओम प्रकाश के अनुसार जिन शहरों के लिए ज्यादा संख्या में उड़ानें हैं, उनमें हर उड़ान में कई सीटें रिक्त ही रहती हैं. ऐसे में एयरलाइंस कंपनियों के स्कीम का लाभ लोगों को मिलता है. DGCA की तरफ से दिए गए नए दिशा-निर्देशों की सहायता से उन लोगों को सुविधा मिल पायेगी जो एकदम से Booking करवाते हैं. साथ ही, पैसेंजर्स स्पॉट फेयर में कमी होने से प्रोत्साहित भी होंगे.

भोपाल से देश के शहरों का हवाई किराया (वर्तमान में)

शहर – स्पॉट फेयर – प्री-बुकिंग फेयर

  • दिल्ली- 3973 रुपये – 3973 रुपये
  • मुंबई- 5130 रुपये – 4918 रुपये
  • बेंगलूरू- 9484 रुपये – 4435 रुपये
  • हैदराबाद- 10,063 रुपये – 7648 रुपये
  • गोवा- 5515 रुपये – 5515 रुपये
  • जयपुर- 6966 रुपये – 3618 रुपये
  • उदयपुर- 3348 रुपये – 3348 रुपये
  • रायपुर- 5835 रुपये – 3717 रुपये
  • आगारा- 6008 रुपये – 3222 रुपये
  • प्रयागराज- 3170 रुपये – 3170 रुपये

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button