Haryana Newsमौसम

Haryana News: हरियाणा मे बाढ़ से मचा हाहाकार, हरियाणा रोडवेज ने दिल्ली के लिए बंद की बस सेवा

सोनीपत :- फिलहाल चारों तरफ बारिश का कहर जारी है. बारिश की वजह से हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली आदि काफी प्रभावित हैं. हर तरफ सड़कों पर पानी भरा हुआ है और आवागमन भी बाधित हो रहा है. हरियाणा से दिल्ली जाने वाली हरियाणा Roadways की बसों को भी बंद कर दिया गया है. ऐसे में सोनीपत से दिल्ली जा रही बसें फिलहाल बंद है. दिल्ली में भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने की वजह से बाढ़ का खतरा बना हुआ है. इसको देखते हुए वहां पर भी आवागमन रोक दिया गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

barish 9

यमुना के जलस्तर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर नए रिकॉर्ड क़ायम कर रहा है. हरियाणा की ओर से पानी छोड़े जाने के बाद यमुना में आई इस बाढ़ ने साढ़े चार दशक पुराना Record तोड़ दिया. आज से पहले साल 1978 में ऐसा हुआ था. उस वक़्त यमुना ने तटीय इलाकों को अपने अंदर समेट लिया था. दिल्ली के यमुना खादर में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी आ रही है. बारिश की वजह से सिंघु Boarder से करनाल बाईपास तक लंबा जाम लगा हुआ है.

दैनिक यात्रियों को दिल्ली जाने में हो रही भारी परेशानी 

वहीं ISBT कश्मीरी गेट के आसपास के इलाकों में बाढ़ का पानी सड़कों पर जमा हो चुका है. सोनीपत Bus Stand पर दैनिक यात्रियों को दिल्ली जाने में भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. सोनीपत बस डिपो अधिकारी रणबीर सिंह ने इस पूरी जानकारी के बारे में बताया. आपको बता दें कि यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज का Water Level लगातार बढ़ने से खतरे का निशान पार कर चुका है.

दिल्ली भी डूबने की कगार पर 

इससे निरंतर यमुना के पानी को छोड़ा जा रहा है. Haryana के रास्ते में आने वाले जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं. करनाल, पानीपत और सोनीपत में स्थिति बदहाल हैं. वहीं, दिल्ली भी डूबने की कगार पर है. बहुत से इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से निचले इलाकों को खाली कराया गया है , मगर अब लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button