फरीदाबाद में बनेगा FNG एक्सप्रेसवे का इंटरचेंज, 50 हजार वाहन चालकों को मिलेगी राहत
नई दिल्ली :- दिल्ली-एनसीआर के विकास को रफ्तार देने वाले फरीदाबाद-नोएडा-गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेसवे पर फरीदाबाद के लालपुर गांव के पास एक इंटरचेंज बनाया जाएगा। इस इंटरचेंज के बनने से आसपास के गांवों को ग्रेटर फरीदाबाद, नोएडा, बल्लभगढ़ और दिल्ली से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इसे लेकर लोक निर्माण विभाग ने तैयार शुरू कर दी है सरकार से मंजूरी मिलने के बाद जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर निर्माण कार्य को गति दी जाएगी, जिससे करीब 50 हजार वाहन चालकों को राहत मिलेगी। इसके बनने से घंटों का सफर मिनटों में सिमट जाएगा।
औद्योगिक नगरी रोजाना हजारों लोग नौकरी व अन्य कामों के लिए नोएडा-गाजियाबाद आवाजाही करते हैं। नोएडा और फरीदाबाद के बीच यमुना नदी है। इस कारण दो राज्यों के बीच अभी कोई सीधी सड़क नहीं है। लोगों को सड़क मार्ग से कालिंदी कुंज होकर नोएडा जाना पड़ता है। यहां सुबह-शाम भारी जाम की समस्या रहती है, जिससे लोगों के 10 मिनट का सफर एक से दो घंटे में पूरा होता है। वहीं, दिल्ली की तरफ से नोएडा जाने पर घंटों ट्रैफिक में फंसना पड़ता है, जिससे लोगों के पसीने छूट जाते हैं। मेट्रो से जाने पर करीब करीब डेढ़ घंटे का समय लगता है।
एफएनजी परियोजना के सिरे चढ़ने पर दो राज्यों के बीच की दूरी मिनटों में सिमट जाएगी। योजना को लेकर तीन अलाइनमेंट (मार्ग) चिन्हित किए गए हैं। लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के अनुसार, एफएनजी एक्सप्रेसवे की शुरुआत ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-87 स्थित निजी अस्पताल के पास से होगी। यहां से सीधी सड़क गांव रिवाजपुर और टिकावली होते हुए लालपुर में यमुना किनारे पहुंचेगी। यहां गांव महाबतपुर से ददसिया-बसंतपुर तक दो लेन की सड़क बनकर तैयार हो गई है। इससे सीधे दिल्ली पहुंच सकेंगे। दूसरी तरफ महाबतपुर से बल्लभगढ़ पलवल पहुंचाना आसान हो गया है। गांव लालपुर के पास एक इंटरचेंज बनाकर इसे एफएनजी से जोड़ा जाएगा।
ट्रैफिक का दबाव घटेगा
इस इंटरचेंज के बनने से फरीदाबाद, नोएडा और बल्लभगढ़ जाने वालों के लिए सुगम मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे मौजूदा सड़क पर ट्रैफिक का भार कम होगा। साथ ही परिवहन व्यवस्था बेहतर होगी। यात्रियों को काफी लाभ होगा।
निवासियों को लाभ होगा
लालपुर गांव के पास बनने वाला यह इंटरचेंज न सिर्फ फरीदाबाद, नोएडा और बल्लभगढ़ को जोड़ेगा, बल्कि दिल्ली जाने वालों के लिए भी एक तेज और आसान मार्ग उपलब्ध कराएगा।
आर्थिक विकास तेज होगा
इस परियोजना से जहां स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। निर्माण कार्य में स्थानीय श्रमिकों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही बेहतर कनेक्टिविटी से फरीदाबाद और नोएडा के बीच व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय उद्योगों को लाभ होगा।
प्रकाश लाल, कार्यकारी अभियंता, पीडब्ल्यूडी ने कहा, ”परियोजना की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। तीन अलाइंमेंट सरकार को भेजी गई हैं, जिनमें से एक को मंजूरी मिलनी है। योजना के मुताबिक लालपुर के पास इंटरचेंज बनाया जाएगा।”
इन जगहों से आवाजाही सुगम हो सकेगी
● ग्रेटर फरीदाबाद को जोड़ेगा एक रास्ता:- यह मार्ग एफएनजी एक्सप्रेसवे को ग्रेटर फरीदाबाद से जोड़ेगा, जिससे वहां रहने वाले हजारों लोगों को दिल्ली और नोएडा जाने में आसानी होगी।
● नोएडा के मंगरौली-छपरौली से सीधा संपर्क:- दूसरा मार्ग नोएडा के मंगरौली और छपरौली गांवों को जोड़ेगा, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा का सफर सुगम होगा।
● महावतपुर और गांव ददसिया को बेहतर कनेक्टिविटी:- अन्य दो मार्ग महावतपुर और ददसिया गांव को जोड़ने का काम करेंगे, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से सीधा जुड़ाव मिलेगा।
● गांव ददसिया और बसंतपुर से दिल्ली तक सीधा मार्ग:- इस इंटरचेंज के बनने के बाद ददसिया और बसंतपुर के लोगों को दिल्ली जाने के लिए किसी अन्य सड़क पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
● महावतपुर से बल्लभगढ़ तक बिना रुकावट सफर:- महावतपुर के लोग सीधे बल्लभगढ़ पहुंच सकेंगे, जिससे यात्रा का समय घटेगा और सुविधा बढ़ेगी।