पिछले 7 सालों से बस यात्रियों को शरबत पीला रहा है ये परिचालक, चंडीगढ़ से दिल्ली तक हर बस यात्री देता है दुआ
पानीपत :- समय के साथ- साथ आज की युवा पीढ़ी की विचारधारा भी तेजी से बदलती जा रही है. आज की युवा पीढ़ी बड़े- बुजुर्गों का आदर- सम्मान करना भूलते जा रहे हैं. वहीं आज के समय में एक आदमी ऐसा है जो बस में यात्रा कर रहे यात्रियों को Month में 3- 4 दिन मीठा शरबत और बाकी दिन साधारण शीतल जल पिलाता है. दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाली हरियाणा Roadways बस का परिचालक सुखबीर बस में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए साथ पानी लेकर चलता है.
यात्रियों को पानी पिला दे रहे मानवता का संदेश
परिचालक सुखवीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह महीने में तीन से चार दिन लोगों को शरबत पिलाता है जबकि बाकी दिनों में वह यात्रियों को शीतल जल पिलाता है. उसने बताया कि वह वर्ष 2016 से यहां कार्य कर रहा है, वह अमावस्या, एकादशी और पूर्णिमा के अवसर पर लोगों को मीठा पानी पिलाता है. इसके अलावा अन्य दिनों में वह नागरिकों को साधारण पानी पिलाता है. उसने बताया कि बस में फिलहाल 8 कैंपर रखे हुए हैं और 30 रूपये प्रति कैंपर के हिसाब से पानी के कैंपर लाता है इस तरह वह प्रतिदिन 250 से 300 रूपये पानी पर खर्च करता है.
परिचालक की पत्नी एक कबड्डी खिलाड़ी
परिचालक ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी पत्नी श्यामकोर कबड्डी खिलाड़ी है. जबकि पिता हरियाणा Police से रिटायर हो चुके हैं. इसके अलावा परिचालक ने कहा कि वह सभी कैंपरो को शाम के समय धोकर सोता है और सुबह उठकर फिर से उन्हें धोता है. इसके बाद ही वह सुबह इनमें पानी लाता है. Monday को दिल्ली से चंडीगढ़ की तरफ जाते समय सुबह 9:35 बजे 15 मिनट के लिए पानीपत के विश्राम गृह क्षेत्र में आकर खड़ी होती है. परिचालक अनाउंस करता है कि बस 15 मिनट के लिए रुकेगी, जिसको जाना है वह जा सकता है. और इन्हीं 15 मिनट में वह Bus में यात्रियों को शरबत पिलाने लग जाता है.
प्रत्येक गर्मियों में करते हैं जल पिलाने की सेवा
जब परिचालक से पूछा गया कि क्या आज एकादशी होने के कारण आप लोगों को शरबत पिला रहे हैं, तो इस पर परिचालक ने जवाब देते हुए कहा कि ऐसा नहीं है वह वर्ष 2016 से यात्रियों को मीठा पानी पिला रहा है. इसके बाद उसने बताया कि वह गर्मियों के Session में करीब 3 महीनों तक इसी तरह पिलाने की Water पिलाने की सेवा करता हैं. गर्मियों के समय में लोगों के लिए पानी बहुत जरूरी होता है, इसलिए वह प्रतिदिन बसों में यात्रियों को पानी पिलाने का कार्य करते है. उसके पास कुल आठ कैंपर हैं और वह प्रतिदिन आठों कैंपर भरवाकर साथ लाते है.