हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तबियत बिगड़ी, आनन- फानन में हेलीकाप्टर से अस्पताल में भर्ती
चंडीगढ़ :- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा अभी हॉस्पिटल ही रहेंगे. आपको बता दें कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हाई ब्लड प्रेशर के साथ सर्वाइकल की शिकायत होने के कारण उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया था. इलाज के दौरान उनके कई टेस्ट किए गए हैं, अभी तक Reports नहीं आई है. डॉक्टर के मुताबिक पूर्व सीएम की हालत अभी स्थिर है. उन्हें सांस लेने में भी दिक्क़त हो रही है.
डॉक्टर बदलेंगे इलाज
मेदांता में डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर सुशीला कटारिया की निगरानी में पूर्व सीएम का इलाज चल रहा है. इलाज के दौरान किए गए टेस्टों की रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टर उनके इलाज में परिवर्तन करेंगे. अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार यदि हालत में सुधार होता है तो आज या गुरूवार को भूपेंद्र सिंह हुड्डा को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.
हेलीकॉप्टर ले जाया गया मेदांता
हरियाणा विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा सोमवार को ही चंडीगढ़ पहुंच गए थे. उन्होंने अपनी प्रतिदिन की दिनचर्या के अनुसार लोगों और विधायकों से मुलाकात की. अचानक उन्हें चक्कर जैसा महसूस होने लगा. तुरंत डॉक्टरों को उनके आवास पर बुलाया गया. हुड्डा की सभी प्राथमिक जांच की गई. उनका ऊपर का ब्लड प्रेशर हाई था और नीचे का ब्लड प्रेशर Low था. मंगलवार को भी जब उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो Helicopter से उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.
दीपेंद्र हुड्डा कर रहे हैं देखभाल
इलाज शुरू होने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री की हालत थोड़ी सुधरी है. बीपी बढ़ने के कारण बीपी बढ़ने की परेशानी के बाद उन्हें हॉस्पिटल एडमिट करवाया गया. अस्पताल में बीमार सीएम के साथ उनके बेटे राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा हैं और वह उनकी देखभाल कर रहे हैं. दीपेंद्र हुड्डा के साथ अन्य घरवाले भी उपस्थित है.