Free Ration News: डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की इस घोषणा से बीपीएल कार्ड धारकों की हुई मौज, 1 अप्रैल से राशन डिपो में मिलेगा ये सामान
चंडीगढ़, Free Ration News :- राज्य के Deputy CM दुष्यंत चौटाला ने ऐलान किया है कि एक अप्रैल 2024 से राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को उनकी मांग पर सूरजमुखी का तेल भी मुहैया करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की तरफ से बीपीएल कार्ड धारकों के हित के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं. इस बारे में बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में आमदनी की लिमिट बढ़ाने के बाद भी लगभग 57 लाख नए लाभार्थी बीपीएल की सीमा में आए है.
2 साल पहले बढ़ाई गई थी आमदनी की लिमिट
लोगों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सरकार ने दो साल पहले BPL Card धारकों के लिए आमदनी की लिमिट 1.20 लाख रुपए वार्षिक से बढ़ाकर 1.80 लाख कर दी थीं. दुष्यंत चौटाला ने बताया कि दिसम्बर 2022 में जब लिमिट को Revise किया गया तब से पहले बीपीएल कार्ड की संख्या 26 लाख 94 हजार 484 तथा लाभार्थियों की संख्या एक करोड़ 22 लाख 12 हजार 778 थी. अब लिमिट रिवाइज के बाद जनवरी 2024 में 44 लाख 86 हजार 954 बीपीएल कार्ड और एक करोड़ 79 लाख 44 हजार 45 लाभार्थियों की संख्या हो गई है.
जल्द वितरित होगा बकाया राशन
कुल मिलाकर बीपीएल की List में लगभग 57 लाख लाभार्थी नए शामिल हुए है. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बीपीएल लिस्ट में 57 लाख नए लाभार्थी जुड़ने से कुछ लाभार्थियों को राशन नहीं मिला था. नए लाभार्थियों को दिए जाने वाले राशन के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा था जिसकी अब मंजूरी मिल चुकी है और बकाया राशन भी जल्द ही वितरित किया जाएगा. राज्य सरकार केंद्र की एजेंसियों से गेंहू और गन्ना मीलों से चीनी खरीदेगी.
1 अप्रैल से बीपीएल कार्ड धारकों को मिलेगा सूरजमुखी का तेल
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि BPL कार्ड धारकों को DBT के जरिये सरसों के तेल की कीमत उनके बैंक खातों में भेजी जा रही थी, मगर लोगों की Demand आई है कि उनको Depot से तेल ही दिया जाए. इस पर सरकार ने फैसला लिया कि अब बीपीएल के लाभार्थियों को सरसों का तेल ही दिया जाएगा. नए वित्त वर्ष एक April 2024 से राज्य के बीपीएल कार्ड धारकों को सूरजमुखी का तेल भी मिलेगा.