Free Ration News: फ्री राशन लेने वालों को केंद्र सरकार का बड़ा गिफ्ट, अब ऐसे मिलेगा गेंहू और चावल
नई दिल्ली :- यदि आप राशन कार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए अहम हो सकती है. आपको बता दें मुफ्त राशन वितरण System को लेकर कुछ अहम Changes किए गए हैं. कोटेदारों की तरफ से कार्ड धारकों को दिए जाने वाले गेंहू चावल अब अलग प्रकार से वितरित किए जायेंगे. फिलहाल राशन की दुकानों पर हर महीने वितरण के समय घटतोली की शिकायतें आ रही थीं.
कालाबाजारी में आएगी कमी
इसके बाद अब इसे रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. इससे खाद्दान की कालाबजारी में भी कमी आएगी. राशन कार्ड होल्डर्स को विक्रेता से पूरा राशन मिलेगा. इसके लिए अब ईवेईंग मशीनों से राशन का डेटा किया जाएगा. जिससे कार्ड धारकों को भी आराम मिलेगा. जिला पूर्ति अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने जानकारी दी कि अब राशन डीलरों की दुकानों पर मार्च महीने से इलेक्टॉनिक वेइंग मशीनों से राशन बांटा जाएगा.
स्ट्रांग रूम में रखी जाएगी ई-पास ईवेइंग मशीन
इसके बाद मशीन से जब राशन की मात्रा होगी, तभी पर्ची मिलेगी. ये मशीन ईपास मशीनों से Connect होगी. इसको लेकर अनुमति प्राप्त कर ली गई है. ई-वेइंग मशीन के साथ में नई ई-पास से वितरण को लेकर जिला स्तर पर काफी तैयारी हो रही है. Safety कों देखते हुए जिले में पहुंचने वाली इन ई-पास ईवेइंग मशीनों को सभी तहसील स्तर पर Strong Room बनाकर रखा जाएगा.
DM ने जारी किए निर्देश
राशन की दुकानों पर वितरित करने से पहले ईवेइंग मशीनों पर मुहर लगेंगी. डीएम ने इसके लिए निर्देश भी जारी कर दिए हैं. इस वक़्त 1339 राशन की दुकानें हैं, और कार्ड धारक 6.35 लाख, पात्र ग्रहस्थी कार्ड धारक 6.10 लाख हैं. अब अत्योदय कार्ड धारक 25 हजार तक हैं. जिसमें 27 लाख यूनिट राशन का वितरण किया जाता है.