Free Ration News: अब सरकारी राशन के लिए नहीं लगानी होगी डिपो में लंबी लाइन, ATM से मिलेगा अनाज
राशन विक्रेताओं को दिया गया प्रशिक्षण
दरअसल, जिला पूर्ति कार्यालय की ओर से जिले में चार ग्रीन एटीएम देहरादून, ऋषिकेश, सहसपुर, विकासनगर में लगाए गए हैं। राशन वितरण में किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर ग्रीन एटीएम को ट्रायल पर लिया गया। ट्रायल के दौरान राशन विक्रेताओं को भी प्रशिक्षण दिया गया। एटीएम का ट्रायल पूरा होने के साथ ही प्रशिक्षण भी पूरा हो गया है। अब ग्रीन एटीएम का विधिवत संचालन किया जाएगा।
एक घंटे में पांच क्विंटल राशन वितरण
डीएसओ केके अग्रवाल ने बताया कि सभी जगहों पर एटीएम का विधिवत संचालन शुरू किया जाएगा। सहसपुर में लगाए गए एटीएम को भी जल्द शुरू किया जाएगा। बताया कि एटीएम एक घंटे में पांच क्विंटल राशन वितरण करने की क्षमता रखता है। जबकि मैन्युअल में एक क्विंटल राशन वितरण करने में तीन घंटे तक का समय लग जाता है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में अन्य दुकानों में भी ग्रीन एटीएम जरूरत के हिसाब से लगाए जाएंगे।
ऐसे करता है ग्रीन एटीएम कार्य
- ग्रीन एटीएम में सभी उपकरण कंप्यूटराइज है।
- राशन कार्ड में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा, अंत्योदय, राज्य खाद्य सुरक्षा के राशन कार्ड के नंबर दर्ज करते ही संपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो जाती है।
- एटीएम में यह भी विकल्प उपलब्ध कराया गया है कि किस योजना में कितना गेहूं, चावल दिया जाना है।
- ग्रीन एटीएम में यूनिट दर्ज करते ही उनती ही यूनिट अनाज बाहर निकलेगा।
- इसमें अनाज का वजन भी मशीन के माध्यम से ही किया जाएगा।
- जिसके बाद मशीन के माध्यम से ही उपभोक्ताओं को गेहूं और चावल मिलेगा।