Free Ration News: फ्री राशन लेने वालो को लगा 220 वॉल्ट का करंट, अब इन लोगो को नहीं मिलेगा मुफ्त राशन
नई दिल्ली :- यदि आप राशन कार्ड धारक है तथा सरकार के द्वारा चलाई जा रही मुक्त राशन Scheme का लाभ उठाते हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत Important है. केंद्र सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारकों के लिए एक नया नियम बनाया गया है, जिसकी जानकारी आपको होनी चाहिए. जैसा कि आप जानते हैं Covid – 19 के समय करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन की सुविधा दी जा रही थी. पिछले दिनों सरकार की ओर से इस मुफ्त राशन Scheme को दिसंबर 2023 के लिए बढ़ा दिया गया था.
इन राशन कार्ड धारकों पर कार्रवाई
सरकार की ओर से जानकारी दी गई है कि काफी संख्या में अपात्र लोग मुफ्त राशन का लाभ उठा रहे हैं. उन लोगों के लिए सरकार की ओर से Advisory जारी की गई है कि अपात्र लोग अपने राशन कार्ड को सरेंडर कर दें, अन्यथा सरकार की ओर से कार्रवाई की जाएगी.
यह है नया नियम
सरकार का कहना है कि यदि आप अपात्र है और अपने राशन कार्ड Surrender नहीं किया तो Approval के बाद खाद्य विभाग की टीम आपका राशन कार्ड रद्द कर सकती है. खाद्य विभाग के अनुसार यदि किसी कार्ड धारक के पास खुद की Income से लिया गया 100 वर्ग मीटर का प्लाट या फिर फ्लैट है तो वह Free राशन स्कीम के लिए पात्र नहीं है. इसके अलावा यदि किसी के पास ट्रक, Car, शस्त्र, 2 लाख गाँव में और शहर में तीन लाख सालाना से अधिक Income है तो ऐसे लोगों को राशन कार्ड तहसील या डीएसओ Office में सरेंडर करना होगा.
पात्र लोग अभी तक नहीं मिला राशन
यदि Free राशन Scheme के लिए अपात्र लोग अपने राशन कार्ड को सरेंडर नहीं करते हैं तो ऐसे लोगों की जांच करने के बाद बड़ी संख्या में कार्ड रद्द किए जाएंगे. सरकार को जानकारी मिली है कि ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में अपात्र सम्पन्न लोगों ने APL तथा BPL कार्ड बनवा रखे हैं. जांच में यह बात भी सामने आई है कि काफी सारे पात्र परिवारों के अब तक राशन कार्ड ही नहीं बन पाए हैं.