Funny Video Today: बुलेट को स्कूटी समझ कर स्टार्ट कर रही थी पापा की परी, कीक मारते ही उड़ गए तोते
नई दिल्ली, Funny Video Today :- जैसा कि आप जानते ही हैं आज हर कोई सोशल मीडिया का दीवाना है. सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जिसका प्रयोग बड़ी संख्या में किया जा रहा है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया के जरिए कोई फोटो या वीडियो चंद सेकंड में Viral हो जाती है. इस प्लेटफार्म नें कई लोगों को काफी मशहूर बना दिया है जिसे अब तक कोई नहीं जानता था उसे अब दुनिया जानती है. हाल ही में Social Media पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है.
बुलेट को समझ बैठी स्कूटी
इन दिनों एक वीडियो जबरदस्त वायरल हो रही है. इस वीडियो में एक लड़की बुलेट को Scooty समझनें की गलती कर बैठती है, जिसका उसे भयंकर परिणाम भी भुगतना पड़ता है. Viral वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि एक लड़की बुलेट को स्कूटी समझ उसे Start करने के लिए कीक मारती है. अचानक कुछ ऐसा होता है जिसे देख लोगों की हंसी नहीं रुकती.
View this post on Instagram
किक मारते ही लगा जोर का झटका
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि घर में खड़ी नई चमचमाती Bullet को देख परिवार के सभी सदस्य खुश थे. इतने में ही एक लड़की कमरे से बाहर आती है और बुलेट के पास आकर उसे स्टार्ट करने की सोचती है. इतना सोचकर वह Scooty की तरह Bullet का हैंडल पकड़ उसे जोर से किक मारती है. जैसे ही लड़की कीक मारती है उसके पैर में इतना तेज झटका लगता है कि वह अचानक से रोते हुए चिल्लाने लगती है.
लोगों की नहीं रुक रही थी हंसी
वीडियो को देखकर लग रहा था कि शायद लड़की को समझ आ गया होगा कि Bullet को कीक मारकर स्टार्ट करना इतना आसान नहीं है जितना की स्कूटी को Start करना होता है. इस वीडियो को देखकर लोगों की हंसी रोके नहीं रुक रही थी. इस वीडियो को यूट्यूब के Wheel Hunter नाम के चैनल पर साझा किया गया है. इतना ही नहीं वीडियो पर Users ने ढेरों Comments भी किए. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि “यह स्कूटी नहीं है प्यारी बहना.”