Garlic Mandi Bhav: अब सब्जी में दबाकर डाले लहसुन, आज सस्ता हुआ लहसुन- जाने आज के ताजा दाम
नई दिल्ली, Garlic Mandi Bhav :- देश में महंगाई लगातार बढ़ रही है. बढ़ते दामों के कारण आम आदमी की पहुंच से साधारण चीज भी दूर होती जा रही है. दाल हो या मसाले या फिर सब्जियां हर किसी के दाम आसमान छू रहे हैं. ऐसे में आमजन को अपनी जिंदगी का गुजारा करना काफी मुश्किल पड़ रहा है. जैसा कि आप सभी जानते हैं धीरे-धीरे सभी चीजों की कीमतों में वृद्धि हो रही है.टमाटर, प्याज, अदरक और लाल मिर्च के बाद अब लहसुन के ऊंचे दाम (Garlic Mandi Bhav) सबको परेशान कर रहे हैं. लहसुन की बढ़ी कीमतों के कारण आम आदमी की रसोई का Budget बिगड़ गया है.
जब तक नहीं आएगी नहीं फसल दाम नहीं होंगे कम
नुकसान के डर से ही इस बार किसानों ने लहसुन की खेती काम की है जिसकी वजह से इस बार उत्पादन भी कम हुआ है. विशेषज्ञों की माने तो मंडियों में लहसुन की आवक कम होने से भाव में वृद्धि हो रही हैं. जब तक नई फसल नहीं आएगी, दाम कम नहीं होंगे. इस साल किसान लहसुन बेचकर मालामाल हो गए. कई किसानों के पिछले साल के घाटे की भरपाई इस बार हो चुकी है. ऊंचे दाम होने के बाद भी देश के कई स्थानों पर लहसुन काफी सस्ते में मिल रहा है.
जयपुर में मिल रहा सबसे सस्ता लहसुन
देश में सबसे सस्ता लहसुन जयपुर में उपलब्ध है. यहां एक किलो लहसुन 140 रुपये में मिल रहा है. इसके बाद बिहार की राजधानी पटना का Number आता है जहां एक किलो लहसुन के लिए लोगों को 141 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं. देखने वाली बात यह है कि देश में सबसे ज्यादा लहसुन उत्पादन करने वाले राज्य मध्य प्रदेश में लहसुन बिहार से भी महंगा है.