Garuda Purana: किसी भी महिला को न देखे ये काम करते हुए, झेलना पड़ेगा बहुत बुरा फल
गरुड़ पुराण, :- हमारे कुल ज्ञात 18 पुराण है. इन सभी पुराणों में अलग- अलग देवी-देवताओं को केंद्र मानकर कुछ धर्म- अधर्म, पाप- पुण्य जैसी बातो का जिक्र किया गया है. इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण पुराण गरुड़ पुराण (Garuda Purana) को भी माना गया है, आज के समय में भी गरुड़ पुराण को विशेष महत्व दिया जाता है. गरुड़ पुराण में जन्म- मृत्यु, आत्मा, स्वर्ग- नरक के अलावा जीवन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में भी बताया गया है. इसमें कुछ ऐसे पहलू भी बताए गए हैं जो हमें सिखाते हैं कि मनुष्य को कैसा व्यवहार करना चाहिए, कैसे गुणों को अपनाना चाहिए.
18 पुराणों में से महत्वपूर्ण पुराण गरुड़ पुराण
गरुड़ पुराण (Garuda Purana) में बताया गया है कि एक पुरुष का महिला के प्रति कैसा व्यवहार होना चाहिए. इसके अलावा बताया गया है कि जब महिलाएं कुछ खास कार्य कर रही हो तो उन्हें भूलकर भी नहीं देखना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से पुरुष पाप का भागीदार बनता है. मनुष्य को अच्छे कर्मों का अच्छा फल और बुरे कर्मों का बुरा फल भुगतना ही पड़ता है. गरुड़ पुराण में महिलाओ से जुड़े कुछ ऐसे कार्य बताए गए हैं, जिसको पुरुषों को देखने की मनाही होती है. आइए जानते हैं वे महिलाओ के वे कौन से कार्य हैं जिन्हें पुरुष को भूलकर भी नहीं देखना चाहिए.
गरुड़ पुराण में दिए गए कुछ विशेष पहलु
- गरुड़ पुराण (Garuda Purana) के अनुसार यदि कोई स्त्री कपड़े बदल रही हो तो पुरुष को भूलकर भी उसे नहीं देखना चाहिए. कपड़े बदल रही महिला को देखने से पुरुष पाप का भागीदार बनता है. महिला की शील की इज्जत ना करने वाला पुरुष नरक में जाता है.
- इसके अलावा गरुड़ पुराण में बताया गया है यदि कोई महिला स्नान कर रही हो, और उसके बाहर कोई चारदीवारी नहीं है तो पुरुष को महिला को स्नान करते हुए नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से पुरुष पाप का भागीदार बनता है. महिलाओं को भी ध्यान रखना चाहिए कि वह यदि खुले स्थान पर स्नान कर रही है तो कपड़े पहनकर ही स्नान करें.
- इसके अलावा बच्चे को दूध पिलाती हुई महिला को भी नहीं देखना चाहिए. क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि सार्वजनिक स्थान पर बच्चे को स्तनपान कराना पड़ता है. तो ऐसे में पुरुष को कभी भी दूध पिलाती महिलाओं को नहीं देखना चाहिए. ऐसा करने से मनुष्य को विभिन्न विपदाओ को सहना पड़ता है.