गैस उपभोक्ताओं को लगा 220 वॉल्ट का करंट, अब इन लोगों को नहीं मिलेगा मुफ्त कनेक्शन
नई दिल्ली :- तेल कंपनियों ने रसोई गैस उपभोक्ताओं के लिए नया फैसला लिया है. अब आधार प्रमाणपत्र यानि कि KYC कों 31 दिसंबर तक अनिवार्य कर दिया गया है. वहीं उपभोक्ता नए साल में भी ई-केवाईसी करवा सकते है. इसके अलावा PM उज्जवला स्कीम के तहत उपभोक्ताओें को Free में रसोई गैस का कनेक्शन भी प्रदान किया जा रहा है. इसको लेकर भी उपभोक्ता में स्कीम के पात्रता व सभी दस्तावेजों की जानकारी की कमी है.
जारी किया घोषणा पत्र
जिसे देखते हुए तेल कंपनियों ने केवाईसी दस्तावेजों के लिए एक घोषणा पत्र को जारी किया है. वहीं उपभोक्ताओं को Connection लेने से पहले इस घोषणा पत्र को भी भरना जरूरी होगा. इसमें दो प्रावधान वाहन और फ्रीज से जुड़े हुए है. यदि किसी के पास दो पहिया वाहन या फ्रीज़ भी है तो वह मुफ्त में गैस कनेक्शन नहीं ले पायेगा. घोषणा पत्र के अनुसार उपभोक्ताओं के पास किसी भी प्रकार का Vehicle, रेफ्रिजरेटर, Landline मोबाइल, मशीन, खेती के उपकरण, 3 से ज्यादा कमरों का मकान नहीं होना चाहिए.
इन्हें नहीं मिलेगा Free Gas Connection का लाभ
50 हजार से ज्यादा की Credit लिमिट का किसान,Income करने वाले, पेशेवर लोगों का Payment करने वाले, इसके साथ में ढ़ाई एकड़ से ज्यादा जमीन वालों को मुफ्त गैस सिलेंडर का लाभ नहीं मिलेगा. गैस Agency के विभागों में इन दिनों उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी के लिए लाइन लग रही है. यहां पर बायोमेट्रिक आधार पर उनकी केवाईसी हो रही है. जोधपुर में लगभग 3.50 लाख गैस कनेक्शन हैं, जिसमें तकरीबन 1.50 लाख उज्जवला स्कीम के कनेक्शन हैं. जिसे में अभी तक 30 फीसदी उपभोक्ताओं की ईकेवाईसी हो गई है. इसमें सबसे ज्यादा उज्जवला के उपभोक्ता शामिल है.