Gehu Price: गेहूं की कीमत जान उछल पड़े किसान, 5000 के पार पहुंचा नया रेट
नई दिल्ली, Gehu Price :- हमारे देश के जो भी किसान गेहूं की खेती करते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. गेहूं की कीमत निरंतर बढ़ रही है. गेहूं की कीमतों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है. यह साल शुरु होने के साथ ही बाजार में गेहूं के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य से ऊपर चल रहे हैं. वहीं कई मंडियों में किसानों को गेहूं का 5,000 रुपए प्रति क्विंटल से भी ज्यादा का भाव मिल रहा है.
MSP से ऊपर बनी रहेगी गेहूं की कीमतें
गेहूं की कीमतों की तेजी को लेकर बाजार जानकारों का कहना है कि इस साल गेहूं की कीमत MSP से ऊपर बने रहने की संभावना है. आगे भी इसी प्रकार कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी. केंद्रीय कृषि व किसान मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के मुताबिक 18 मार्च को कर्नाटक की गडग मंडी में गेहूं का सबसे ज्यादा भाव रहा. यहां गेहूं 5227 रुपए प्रति क्विंटल के भाव से बेचा जा रहा है. मध्यप्रदेश की भीकनगांव मंडी में गेहूं का भाव 5227 रुपए प्रति क्विंटल रहा.
मंडियों में शुरू हो चुकी है गेहूं की आवक
इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश की अशोक नगर मंडी में गेहूं का भाव 4700 रुपए प्रति क्विंटल, आष्टा मंडी में गेहूं का भाव 4560 रुपए प्रति क्विंटल और गुजरात की हिम्मतनगर मंडी में गेहूं का भाव 4000 रुपए प्रति क्विंटल रहा. इसके अलावा देश की अधिकतर मंडियों में भी गेहूं के भाव एमएसपी से ज्यादा है. बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि गेहूं के भावों में आगे भी तेजी बनी रहेगी. बाजार जानकारों के अनुसार देश की मंडियों मे गेहूं की आवक शुरू हो चुकी है.
कुछ महीनो बाद हो सकती है हल्की गिरावट
अधिकांश मंडियों में गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर होने से किसानों को गेहूं के बेहतर दाम मिल रहे हैं, इसकी खुशी किसानों के चेहरे पर साफ नजर आ रही है. गेहूं के भावों को लेकर बाजार जानकारों का कहना है कि इस साल गेहूं के भाव एमएसपी से ऊपर बने रहेंगे. हालांकि कुछ महीनों बाद गेहूं में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है लेकिन इसके बाद भी गेहूं के भाव एमएसपी से नीचे रहने की उम्मीद ज्यादा नहीं है. गेहूं की घरेलू बाजार Demand के साथ ही निर्यात बाजार में भी काफी अच्छी मांग होने से फिलहाल इसके भावों में कमी की कोई संभावना नहीं है.