Solar Panel Scheme: सरकार की नई स्कीम! बिजली बिल हो जाएगा फ्री, दिन-रात चलाएं AC और Cooler
टेक डेस्क,Solar Panel Scheme :- गर्मियों का मौसम आने से बिजली की खपत बढ़ने लगती है. गर्मी में सारा दिन सभी लोग AC, Cooler में रहना पसंद करते हैं. ऐसे में यदि आप बिजली की बचत करना चाहते हैं तो आप अपने घर की छत पर Solar Panel लगाकर बिजली बिल की बचत कर सकते हैं. इसके लिए सरकार भी आपकी मदद करती है. सोलर पैनल लगवाने के लिए सरकार Rooftop Solar योजना लेकर आई है. Solar Panel खरीदने पर सरकार की तरफ से Subsidy प्रदान की जाती है. इस योजना के अंतर्गत आप 31 मार्च 2026 तक अपने बजट में Solar System लगवा सकते हैं
ऐसे करें बिजली की बचत
यदि आप भी बिजली के बढ़ते उपयोग के कारण ज्यादा बिल आने से परेशान है, तो सोलर पैनल लगवाना आपके लिए एक अच्छा Option है. इसके लिए आप अपने घर में बिजली से Use होने वाले Gadgets और उपकरण के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग कर सकते हैं. इससे आपके बिजली बिल में काफी बचत होती है. अगर आप भी Rooftop Solar योजना के तहत Solar System लगवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए Online आवेदन करना होता है. आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
- सोलर सिस्टम के आवेदन के लिए आपको सबसे पहले सरकार के पोर्टल https://solarrooftop.gov.in/ पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा.
- इसके बाद आपको एक Form भरना होता है तथा उसके बाद आप अपने स्थानीय बिजली वितरण कंपनी से Approval का Wait करना होगा.
- Approval मिलने के बाद आपको बिजली कंपनी में रजिस्टर्ड वंडर्स के जरिए प्लांट लगवाना होगा.
- पोर्टल पर कैंसिल चेक के साथ प्रमाण पत्र तथा अपने बैंक खाते की डिटेल जमा करें.
- इसके पश्चात आपको 30 दिनों के भीतर खाते में आपकी सब्सिडी मिल जाएगी.
Daily Produce होगी 4 यूनिट बिजली
आपको राज्य डिस्कॉम द्वारा Solar System लगाने तथा उसके Verification के बाद Listed विक्रेता के बैंक खाते में Subsidy की कटौती के बाद सिर्फ बाकी राशि का Payment ही करना होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि 1 किलोवाट सोलर सिस्टम 1 दिन में 4 यूनिट बिजली पैदा कर सकता है. अतः 1 महीने में 100 से 120 यूनिट बिजली पैदा की जाती है. इतनी बिजली से आप एक पंखा 2 – 3 Lights एक Freeze तथा एक TV आसानी से चला सकते हैं.