मोदी सरकार की तरफ से आम नागरिकों को तोहफा, LPG के दाम घटाने के बाद अब पेट्रोल और डीजल होगा सस्ता
नई दिल्ली :- Reporters से मिली जानकारी के मुताबिक अब लोगों को महंगाई से राहत मिलने वाली है. मोदी सरकार महंगाई कम करने के लिए एक बड़ा कदम उठाने जा रही है. जैसा कि आप जानते हैं हाल ही में केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी की कीमतों में भी कटौती की थी. कुछ राज्यों के चुनाव नवंबर – दिसंबर में होने वाले हैं उससे पहले सरकार के द्वारा यह कदम उठाया गया है. पिछले सप्ताह सरकार ने सभी 33 करोड़ उपभोक्ताओं के लिए घरेलू 14.2 किलोग्राम LPG Cylinder के मूल्य में 200 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की थी. इसके बाद अब केंद्र सरकार दिवाली पर और भी कई चीजों की कीमत कम कर सकती है.
सरकार की तरफ से दिवाली का तोहफा
भारत सरकार दिवाली के आसपास पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में 3 से 5 रूपये प्रति लीटर की कटौती कर सकती है. मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ जैसे अहम राज्यों में नवंबर – दिसंबर में राज्य चुनाव होने वाले हैं. गैस सिलेंडर और पेट्रोल /डीजल की कीमत कम करना, सरकार के द्वारा आने वाले Election की तैयारी बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ज्यादातर उत्पादन शुल्क या वेट में कटौती होगी, क्योंकि कच्चे तेल की मौजूदा ऊंची कीमतों पर ओएमसी को नुकसान होगा. वहीं दूसरी तरफ LPG की कीमतों में कटौती का भार सरकार स्वयं उठेगी.
सरकार के द्वारा आने वाले चुनाव की तैयारी
सरकार OMC को पेट्रोल/डीजल की कीमतों में कटौती करने के लिए प्रेरित कर सकती है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2023 – 24 की पहली छमाही में संभावित मजबूत मुनाफे के कारण उनकी Balance Sheet काफी हद तक दुरुस्त हो गई है. गणना से पता चला है कि ओएमसी ब्रेक इवन ब्रेंट क़ीमत ऐतिहासिक जीएम अर्जित करने के लिए 80 डॉलर प्रति बैरल से काफी कम है. कमजोर विपणन मार्जिन की कुछ हद तक भरपाई मार्जिन में उछाल से हो रही है. हालांकि सरकार मुआवजे में सामान्य अंतराल को देखते हुए इसे ओएमसी की कार्यशील पूंजी में वृद्धि हो सकती है.