चंडीगढ़ :- हरियाणा सरकार ने देश की बेटियों को सभी सुविधाएं देने के लिए कई योजनाएं चलाई हुई है. हरियाणा सरकार प्रत्येक क्षेत्र में बेटियों को छूट दे रही है. हरियाणा सरकार के द्वारा घर से दूर पढ़ाई करने वाली बेटियों के लिए बसों मे निशुल्क सेवा देने की घोषणा की है. अबसे सभी Roadways बसों में GPS उपकरण लगाए जाएंगे जिससे यात्रियों को बस की स्टीक स्थिति के बारे में जानकारी मिलती रहे. सरकार का यह फैसला लड़कियों के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
यातायात परिवहन बनाया जाएगा सुदृढ़ और विकसित घोषणा
हरियाणा सरकार यातायात परिवहन को ओर अधिक मजबूत एवं सुदृढ़ बनाने के लिए बसों में जल्द GPS सिस्टम लागू जा रही है ताकि पता लगाया जा सके बसें संबंधित मार्गो पर चल रही है या नहीं. इसके साथ ही Bus सेवा को ओर बेहतर बनाने के लिए जींद और चरखी दादरी जिलों में नए Bus डिपो बनाए जाएंगे. हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने जानकारी देते हुए कहा कि लड़कियों को अपनी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बसों की व्यवस्था करना कठिन हो रहा है क्योंकि कुछ गांव ऐसे भी है जहां पर कोई बस सेवा नहीं है.
बसों में लगेगा GPS सिस्टम
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जल्द ही बसों की समस्या को दूर करने का प्रयत्न किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रोडवेज विभाग नें ओर नई बसे खरीद ली है जिसमें विशेष उपकरण यानी की GPS System लगाया जाएंगा, ताकि बसे निर्धारित रूटों पर चल रही है या नहीं इसका पता लगाया जा सके. GPS सिस्टम से यात्रियों को बस की सही स्थिति के बारे में मिल सकेगी. उन्होंने कहा कि सरकार पढ़ाई करने के लिए दूर- दराज के क्षेत्रों में जाने वाली बेटियों को Free बस सेवा यात्रा देने की योजना बना रही है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जींद और चरखी दादरी जिले में जहां भी बस सेवा की आवश्यकता होगी वहां पर बसें लगाई जाएंगी.