GK BY Parveen Udaan Biography In Hindi: बर्गर की कीमत में विद्यार्थियों को करवाई सरकारी नौकरियों की तैयारी, ऐसा है हरियाणा के छोटे से गांव से उड़ान भरने वाले प्रवीण उड़ान का जीवन परिचय
चंडीगढ़, Parveen Udaan Biography in Hindi :- आज के मौजूदा समय में हर कोई पढ़ लिखकर एक बड़ा आदमी बनना चाहता है. वही हमारे देश की यह भी सच्चाई है कि बहुत से लोग जरूरी चीजों की वजह से या परिवार की जिम्मेदारियों की वजह से या पैसों की कमी की वजह से पढ़ाई नहीं कर पाते. उनके पास इतने पैसे नहीं होते कि वह स्कूल और कोचिंग वगैरह की फीस दे सके. इसके विपरीत कुछ ऐसे टीचर्स भी है जिन्होंने हर एक बच्चे के लिए पढ़ाई को इतना आसान और सस्ता बना दिया कि कोई भी बच्चा बिना पढ़े ना रहे.
Praveen Udaan Biography in Hindi
यदि आप सभी लोग हरियाणा के रहने वाले हैं, तो आप सभी ने GK By Parveen Udaan का नाम तो अवश्य ही सुना होगा. बता दें कि यह हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के छात्रों को भी फ्री में यूट्यूब पर हरियाणवी भाषा में मुफ्त में शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं. इस खबर में हम आपको GK के Parveen Udaan Biography in Hindi के जीवन के बारे में सारी जानकारी देंगे कि कैसे वह आज हजारों लाखों बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दे पा रहे हैं.
इस प्रकार की Liso App की शुरुआत
बता दें कि प्रवीण उड़ान अपने LISO App के माध्यम से बच्चों को मात्र 11 रुपये, 21 रुपये, 31 रूपये और 51रूपये में 600 घंटों तक पढ़ाने का काम करते हैं. प्रवीण उड़ान की तरफ से अपने LISO App की शुरुआत 20 January 2021 में की गई थी. जहां एक तरफ प्राइवेट स्कूलों में और कोचिंग इंस्टीट्यूट में इतनी ज्यादा फीस वसूल की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ परवीन उड़ान जैसे टीचर्स भी है जो मात्र एक बर्गर के पैसों में बच्चों को शिक्षा उपलब्ध करवा रहे हैं.
हजारों अभ्यार्थियों को दिला चुके हैं सरकारी नौकरी
प्रवीण उड़ान पूरे 6 महीने और 600 घंटे पढ़ाने का काम करते हैं. GK Parveen Udan के Liso App पर हरियाणा और भारत से संबंधित सभी प्रकार के सामान्य ज्ञान के सवाल जवाब बच्चों को महज 11रूपये से लेकर 51रूपये तक में मिल जाते हैं. इन दिनों यूट्यूब पर इनकी पॉपुलरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है. मौजूदा समय में उनके यूट्यूब चैनल पर 3.5 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर है. जब प्रवीण उड़ान से इंटरव्यू में कुछ सवाल पूछे गए थे, तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया था कि उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल तो काफी पहले ही बना लिया था, परंतु उस पर 2018 से नियमित Video Upload करना शुरू कर दिया.
फर्स्ट वीडियो पर यूजर ने किया था अजीब तरह का कमेंट
जब उन्होंने पहली बार हरियाणवी भाषा में वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड की थी, तो एक यूजर ने कमेंट भी किया था कि डांगर हिंदी बोलना सीख ले. तभी प्रवीण उड़ान ने ठान लिया था कि अब वह अपनी सभी वीडियोस को हिंदी की बजाय हरियाणवी भाषा में ही बनाएंगे और उन्होंने सभी वीडियो को हरियाणवी भाषा में ही बनाना शुरू कर दिया. आज उनके यूट्यूब चैनल पर लाखों की संख्या में सब्सक्राइबर है और लाखों विद्यार्थियों के वह फेवरेट टीचर बने हुए हैं. आप GK BY Parveen Udaan Biography in Hindi पढ़ रहे है.
Parveen Udaan Education
अगर प्रवीण उड़ान की शिक्षा की बात की जाए, तो परवीन उड़ान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गांव खेदड़ जिला हिसार के सरकारी स्कूल से ग्रहण की थी. इन्होंने एमकॉम की डिग्री कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और B.ed, M.Ed की डिग्री चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय सिरसा से ग्रहण की है.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है मुझे कॉमेंट बॉक्स मे जरूर बताएं.
Dainik Jagran की तरफ से किया गया था सम्मानित
प्रवीण उड़ान ने सभी बच्चों के लिए शिक्षा को काफी आसान और सस्ता बना दिया. इसी के लिए उन्हें दैनिक जागरण की तरफ से उन्हें सम्मानित भी किया गया था. प्रवीण उड़ान गरीब लोगों की सहायता करने के लिए भी जाने जाते हैं. वह जितना हो सकता है लोगों की मदद करते रहते हैं. कुछ दिन पहले भी आपने देखा होगा कि उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ वीडियो और तसवीरें शेयर की थी, इन तस्वीरों में आप देख सकते है कि उन्होंने गरीब लड़कियों की शादी में पहुंचकर उनकी सहायता की और लोगों को भी गरीबों की मदद करने के लिए प्रेरित किया.
हर समय विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं
हरियाणा सरकार की तरफ से जब सीईटी परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया था, तो विद्यार्थियों की तरफ से विरोध किया गया था कि सीईटी को क्वालीफाइंग नेचर का कर दिया जाए. इस विरोध में भी प्रवीण उड़ान विद्यार्थियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े थे और उनकी मांगों को आगे तक रख रहे थे. ये हमेशा ही बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं और हरियाणवी भाषा में ही वीडियो अपलोड करते हैं. यदि आपको हमारी GK By Parveen Udaan Biography in Hindi पसंद आ रही है तो आप इस न्यूज़ को आगे भी शेयर करें.
Question 1) प्रवीण उड़ान क्या पढ़ाते हैं?
Answer : प्रवीण उड़ान हरियाणवी भाषा में जीके की क्लास के लिए जाने जाते है.
Question 2) प्रवीण उड़ान का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
Answer : प्रवीण उड़ान हरियाणा के हिसार के खेदड़ के रहने वाले हैं.
Question 3) प्रवीण उड़ान की मंथली इनकम क्या है?
Answer : इस बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है.
Question 4) प्रवीण उड़ान की Study ऐप का क्या नाम है?
Answer : Liso App ( काफी कम कीमत पर विद्यार्थियों को बैच उपलब्ध करवाया जाता है.)