फाइनेंस

Gold Loan: ये 10 बैंक देते हैं सबसे कम ब्याज पर गोल्ड लोन, दूसरे बैंको से लिया तो कटेगी जेब

नई दिल्ली :- आजकल महंगाई आसमान छू रही है.ऐसे में कभी ना कभी Loan लेने की आवश्यकता पड़ ही जाती है. ज्यादातर लोग Personal Loan लेना चाहते हैं, परंतु पिछले कुछ समय अंतराल में देखा गया है कि लोग Gold Loan लेना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. Gold Loan लेने का कारण यह है कि Gold Loan लेना काफी आसान है तथा इस पर ब्याज भी काफी कम लगता है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold

Gold Loan 

आपको बता दें कि देश के अधिकतर बैंक Gold Loan की सुविधा देते हैं. इसके लिए आपको Bank में अपना Gold जमा कराना होता है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोल्ड लोन पूरी तरह से Secure है तथा आपका Gold यहां सुरक्षित रहता है. Loan की राशि जमा किए गए Gold की मात्रा तथा शुद्धता पर निर्भर करती है. आपको बता दें कि Gold Loan लेना काफी आसान है तथा इसमें ज्यादा दस्तावेजों की आवश्यकता भी नहीं होती है. चलिए आज हम आपको 10 ऐसे बैंकों के बारे में बताते हैं जो बहुत ही कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देते हैं.

ये 10 बैंक देते हैं कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन

  1.  HDFC bank :- आपको बता दें कि HDFC Bank गोल्ड लोन पर 7.20 फ़ीसदी से 11.35% ब्याज तथा 1 फ़ीसदी का Processing शुल्क लेता है.
  2.  Kotak Mahindra Bank :- यह बैंक गोल्ड लोन पर 8 फीसदी से 17 फीसदी तक का ब्याज लेता है तथा 2% प्लस GST Processing शुल्क भी लेता है.
  3.  यूनियन बैंक :- यूनियन बैंक गोल्ड लोन पर 8.40 फ़ीसदी से 9.65  फीसदी का ब्याज लेता है.
  4.  Central Bank of India :- आपको बता दें कि Central Bank of India से गोल्ड लोन लेने पर 0.5 फ़ीसदी के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.45  से 8.55 फीसदी ब्याज देना होता है.
  5.  UCO Bank :- इसमें 250 से लेकर 5000 रूपये तक के Processing शुल्क के साथ 8.50 फ़ीसदी ब्याज लगता है.
  6.  SBI Bank :- SBI Gold Loan पर 0.50 फ़ीसदी प्लस जीएसटी के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 8.55 फीसदी ब्याज लगता है.
  7.  Induslnd Bank :-इस बैंक में गोल्ड लोन पर 8.7 से 16 फ़ीसदी ब्याज के साथ 1% का Processing शुल्क लगता है.
  8.  Punjab And Sind Bank :- इसमें 500 से लेकर 1000 रूपये तक के Processing शुल्क के साथ 8.85 फ़ीसदी ब्याज दर है.
  9.  Federal Bank :- Federal Bank में गोल्ड लोन पर 8.89 फीसदी  ब्याज देना होता है.
  10.  Punjab National Bank :- पंजाब नेशनल बैंक Gold Loan  पर 0.75 फ़ीसदी के प्रोसेसिंग शुल्क के साथ 9% ब्याज लेता है.

गोल्ड लोन की पुनर्भुगतान अवधि 

आपको बता दें कि Gold Loan की पुनर्भुगतान अवधि ग्राहक की प्राथमिकताओं तथा बैंक की नीतियों के आधार पर अलग – अलग होती है. कोटक महिंद्रा बैंक की Website के मुताबिक Loan राशि न्यूनतम 20,000 रूपये और अधिकतम 1.5 करोड़ रुपए सोने की मात्रा तथा शुद्धता के आधार पर दी जाती है. यदि आप भी गोल्ड लोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि 25 लाख से अधिक की राशि के लिए ITR आवश्यक है तथा 5,00,000 रूपये से अधिक की वार्षिक आय के लिए आपके पास Pan Card होना आवश्यक है. यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो गोल्ड लोन प्राप्त करना आपके लिए आसान नहीं होता है.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button