Gold Price Forecaste: सोना खरीदने का है प्लान तो भी करे थोड़ा इंतजार, Rate में आ सकती है इतनी बड़ी गिरावट
नई दिल्ली :- सोने के Investment में लोगों का Interest बढ़ता हुआ दिखा जा रहा है. फरवरी महीने में Gold ETF में हुए निवेश को देखें तो यह बात एकदम साफ हो जाती है. इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि सोने के भाव 54,000 रूपये तक आ सकते हैं. आपको बता दें कि Share बाजार में चल रहे उतार- चढ़ाव के बीच लोगों की रूचि सोने में निवेश करने को लेकर काफी बढ़ गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि फरवरी से पहले लगातार तीन महीने तक Investors ने Gold ETF से निकासी की थी. परंतु सोने के दामों में मामूली नरमी आने पर फरवरी में सोने की Investment में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है.
नवंबर – दिसंबर में हुई थी निकासी
भारतीय म्यूच्यूअल फंड संघ ( AMFI ) के आंकड़ों के अनुसार निवेशकों ने दिसंबर 2022 में Gold ETF से 273 करोड रुपए तथा नवंबर में 195 करोड रुपए की निकासी की थी. परंतु अक्टूबर में गोल्ड ईटीएफ में 147 करोड रुपए का निवेश भी आया था. पीटीआई ने मॉर्निंग स्टार इंडिया की सीनियर Analyst कविता कृष्णन के हवाले से लिखा है कि फरवरी में जहां ज्यादातर बाजारों में इन्वेस्टर्स के बीच निवेश की निकासी का रुख देखा गया है. वही इसके विपरीत भारतीय बाजार में गोल्ड ETF में भारी निवेश देखने को भी मिला है. इसका कारण सोने के दाम में हुआ मामूली सुधार बताया जा रहा है. आपको बता दें कि जब भी सोने के दाम में गिरावट आती है तो ईटीएफ की मांग बढ़ जाती है.
शादी सीजन में बढ़ी Gold Demand
भारतीय बाजार में सोने की मांग शादी – ब्याह के मौसम पर निर्भर करती है. world gold council की रिपोर्ट के अनुसार फरवरी 2023 में गोल्ड की डिमांड सुधरी है. आपको बता दें कि स्थानीय सोने के भाव में 3% की कमी आने से और शादियों का सीजन आने से इसमें मदद मिली है. हालांकि जनवरी में सोने का आयात 32 महीने के निचले स्तर पर आकर केवल 11 टन रह गया था.
अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में Gold का भाव
US Federal Reserve की नीतियों के चलते हाल ही में सोने की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में कमी देखी गई है. जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस हफ्ते सोने का भाव 1800 $ प्रति औंस तक आ गया है. जबकि पिछले महीने यह 1960 $ प्रति औंस तक की ऊंचाई पर पहुंच गया था. परंतु अब इसमें 7% की गिरावट आ गई है. भारत में इसके भाव 55,000 रूपये प्रति 10 ग्राम तक आ गए हैं, जो पहले 58,826 रूपये प्रति 10 ग्राम के ऊंचे स्तर पर पहुंच गए थे.
क्या 54,000 रूपये आएगा सोना?
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पावेल ने हाल में ब्याज दरों को और बढ़ने के संकेत दिए हैं. जिसके कारण सोने में निवेश करने वालों के बीच सावधानी भरा रुख देखा जा सकता है. ऐसे में उम्मीद है कि सोने के भाव में और नरमी आ सकती है. Media Reporters में आयोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के हेड ऑफ कमोडिटीज हरीश जी के हवाले से बताया गया है कि इससे घरेलू बाजार में भी सोने के भाव 54,000 रूपये तक आ सकते हैं.