Gold Price: सोना खरीदने वालों को लगातार झटके दे रहा है भाव, जाने क्यों चढ़ रहे गोल्ड के दाम
नई दिल्ली, Gold Price :- जिनके घर में शादी ब्याह है उनके लिए बड़ा खर्चा सामने दिख रहा है क़्यूँकि शादी में गहनों की जरूरत होती है और सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन सोने की कीमतों में इजाफा हो रहा है. सोने की कीमत इस वक़्त ऑल टाइम High पर है. 10 ग्राम सोने की कीमत लगभग 72 हज़ार 800 रुपये तक जा चुकी है. सोने के भाव में पिछले दो महीने में 11 हज़ार रुपये से ज्यादा की वृद्धि हो चुकी है. सोने की क़ीमत बढ़ने के पीछे का कारण आखिर क्या है.
आने वाले दिनों में हो सकता है और उछाल
ऐसा क्या है जो सोने की कीमत लगातार तेजी से बढ़ रही है. आइये इस बारे में जानते है और ये भी देखते है कि गोल्ड में निवेश करने का क्या यह सही समय है. सोने की क़ीमत बढ़ने से खरीदार चिंतित हैं मगर वो सोने में निवेश को Safe भी मानते हैं. ऐसे में वे खरीदारी भी कर रहे हैं. शादियों का Season शुरू होने वाला है और ऐसे में जिनके घर शादी है वो लोग भी सोना खरीद रहे हैं.
लगातार बढ़ते दामों को देखकर पूरी दुनिया हैरान
दुकानदारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की क़ीमतों में और उछाल देखने को मिल सकता है. सोने की तेजी देखकर न केवल भारत बल्की दुनिया भर के लोग हैरान हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि आखिर सोने की कीमत इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही है. जानकारों के अनुसार इसकी एक वजह ये है कि कई देशों के सेंट्रल बैंक अपने रिजर्व में सोने का भंडार ज्यादा कर रहे हैं.
75000 प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है सोने का भाव
इसमें भारत का रिजर्व बैंक और चीन का सेंट्रल बैंक शामिल हैं. जानकारी के अनुसार पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना निरंतर 17 महीने से सोने की खरीदारी कर रहा है. इसके अतिरिक्त अमेरिका में आने वाले वक़्त में ब्याज दरों में कमी की आशंका से भी सोने में तेज़ी बनी हुई है. मार्केट एक्सपर्ट्स की माने तो आने वाले दिनों में सोने में और तेजी देखने को मिल सकती है सोने का भाव 75 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकता है.