Gold Price Today: लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ सोना, एक्सपर्ट बोले अभी खरीद का मौका इससे नीचे नहीं जायेंगे भाव
नई दिल्ली, Gold Price Today :- समय के साथ साथ सोने- चांदी की कीमत आसमान छूती जा रही है. लोगों के लिए Gold खरीदना मात्र एक सपना बनता जा रहा है. लगातार बढ़ रही कीमतों के बीच सोना चांदी खरीदने वालों के लिए राहत भरी खबर आ रही है. इस हफ्ते की शुरुआत से ही Gold और Silver की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है. यदि आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय सोना चांदी खरीदने के लिए बिल्कुल बेहतर समय है.
गुरुवार को सोने चांदी की कीमत
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार Thursday यानी कि 15 जून 2023 को Gold 244 रूपये सस्ता होकर 59,020 रुपए प्रति 10 ग्राम तक कारोबार कर रहा था. वही Jewellery के लिए प्रयोग होने वाला सोना 54,062 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. वहीं अगर चांदी की बात करें तो गुरुवार को चांदी की कीमत में भी 684 रुपए की गिरावट दर्ज की गई.
कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत
- 14 कैरेट: 34527 रूपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट: 44265 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: 54062 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट: 58784 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट: 59020 रुपए प्रति 10 ग्राम
विभिन्न शहरों में सोने चांदी का भाव
शहर सोना प्रति 10 ग्राम चांदी प्रति किलो
- नई दिल्ली 54850 73100 रुपए
- मुंबई 54700 73100 रुपए
- कोलकाता 54700 73100 रुपए
- चेन्नई 55050 77500 रुपए
घर बैठे चेक करें सोने के ताजा भाव
सोने चांदी के भाव प्रतिदिन घटते बढ़ते रहते हैं. जिस वजह से सर्राफा बाजार सुबह शाम सोने चांदी के नए भाव जारी करता रहता है. यदि आप सोने- चांदी के ताजा भाव जानना चाहते हैं तो आपको इस 8955664433 नंबर पर Missed कॉल करनी होगी मिस्ड कॉल करते ही आपके पास सोने की कीमत से संबंधित SMS आ जाएगा. इसके अलावा आप www.ibja.com जा ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर सोना चांदी के नए भाव जान सकते हैं.