Gold Price Today: बाजार में औंधे मुँह गिरे सोने के भाव, जाने अपने शहर के सोने चांदी के ताजा भाव
नई दिल्ली :- 2 दिन की तेजी के बाद आज सर्राफा बाजार में सोने के भाव में फिर से गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें कि आज सोने के दाम सस्ते हो गए हैं, परंतु चांदी की कीमतें आसमान छू रही है. यदि Experts की मानें तो उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव Record स्तर तक पहुंच सकते हैं.
IBJA वेबसाइट की रिपोर्ट
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन IBJA की Website से मिली जानकारी के मुताबिक कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार 15 मार्च 2023 को सोना 104 रूपये की गिरावट के बाद 57,500 रूपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. Jewelry वाला सोना यानी 22 कैरेट सोना 52,670 रूपये प्रति 10 ग्राम पर Trade कर रहा है. इसके साथ ही आपको बता दें कि आज चांदी 188 रूपये महंगी होने के बाद 66,364 रूपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से व्यापार कर रही है.
कैरट के हिसाब से सोने के भाव
- 24 कैरेट :- 57,500 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट :- 57,271 रूपये प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट :- 52,670 रूपये प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट :- 43,125 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 14 कैरेट :- 33,638 रूपये प्रति 10 ग्राम
शहरों के अनुसार सोने के भाव
- नई दिल्ली :- 53200 रूपये
- मुंबई :- 53,050 रूपये
- कोलकाता :-53,050
- चेन्नई :- 53,800
शहरों के अनुसार चांदी के भाव
- नई दिल्ली :- 69,000 रूपए
- मुंबई 69,000 रूपए
- कोलकाता :- 69000 रूपए
- चेन्नई :- 72,500 रुपए
घर बैठे चेक करें सोने की कीमत
यदि आप भी अपने घर बैठे अपने शहर की सोने – चांदी की कीमतें Check करना चाहते हैं तो 8955 664 433 नंबर पर मिस कॉल देकर Gold Price Check कर सकते हैं. आप जिस नंबर से मिस कॉल करते हैं उसी नंबर पर गोल्ड के रेट का Message आ जाएगा.
Daily market Report Gold/ Silver