गोल्ड रेट

Gold Price Today: सोने की कीमतों में लगातार गिरावट, निचले स्तर पर पहुंचे दाम

नई दिल्ली :-  आपको बता दें कि Gold और चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. आज भी सोना और चांदी दोनों के दाम घटे है. आपको बता दें कि आज Gold का भाव 55,900 रूपये के Level पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव 65000 रूपये के लेवल पर Close हुआ है. HDFC Securities ने इस बारे में जानकारी दी है. तो चलिए आपको सोने और चांदी की Latest कीमत से जुड़ी Update देते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold 2

सोना – चांदी गिरे धड़ाम

दिल्ली सर्राफा बाजार में Gold का भाव आज 285 रूपये की गिरावट के साथ 55,950 रूपये प्रति 10 ग्राम के Level पर बंद हुआ है. आपको बता दें कि पिछले कारोबारी दिन में Gold का भाव 56,235 प्रति 10 ग्राम के Level पर बंद हुआ था. इसके साथ ही आपको बता दें कि चांदी भी आज सस्ती हो गई है. चांदी की कीमत 620 रूपये घटकर 65,005 रूपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई है.

Global Market में भी सोना सस्ता

आपको बता दें कि भारत के अलावा International Market में भी सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली है. Global Market में गोल्ड का भाव 1,821$ प्रति औस चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ चांदी का भाव 21.29 $  प्रति औस के Level पर है.

Experts की राय

Reliance Securities के वरिष्ठ शोध विश्लेषक श्री राम अय्यर का कहना है कि उम्मीद से कहीं बेहतर अमेरिका की आर्थिक आंकड़ों के सामने आने तथा Federal Reserve के अधिकारियों की आक्रमक टिप्पणी आने से सोने की क़ीमत में गिरावट रही है.

Check करें अपने शहर के Gold Rates

अब आप सोने की कीमत अपने घर बैठे भी check कर सकते हैं. आपको बता दें कि Indian Bullion and Jewelers Association के अनुसार आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस कॉल देकर Gold Prizes Check कर सकते हैं. आप जिस नंबर से Miss Call करते हैं, आपके उसी नंबर पर Gold Rates का Message आ जाएंगा .

गोल्ड खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बात

यदि आप भी Market में सोने की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. सबसे पहले आपको होलमार्क देखकर ही Gold की खरीदना चाहिए. सोने की शुद्धता को Check करने के लिए आप सरकारी App का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि ” BIS Care App” के जरिए आप गोल्ड की Purity Check कर सकते हैं कि वह असली है या फिर नकली. इसके अलावा आप इस App के जरिए शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं.

Author Komal Tanwar

नमस्कार मेरा नाम कोमल तंवर है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर काम करती हूँ. मैं प्रतिदिन हरियाणा की सभी ब्रेकिंग न्यूज पाठकों तक पहुंचाती हूँ. मेरी हमेशा कोशिश रहती है कि मैं अपना काम अच्छी तरह से करू और आप लोगों तक सबसे पहले न्यूज़ पंहुचा सकूँ. जिससे आप लोगों को समय पर और सबसे पहले जानकारी मिल जाए. मेरा उद्देशय आप सभी तक Haryana News सबसे पहले पहुँचाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button