Gold Price Today: सोने के भाव में ताबड़तोड़ तेजी जारी, जाने आज के ताजा रेट
नई दिल्ली :- इस समय शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में सोने और चांदी की बाजारों में डिमांड बढ़ी है जिसके चलते सोने व चांदी की कीमतें (gold sliver latest price) सातवें आसमान पर जा पहुंची है। लग्न के मौके पर यदि आप गहने खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने ये पहले यहा लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें। आज रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत (gold rate) 82,100 रुपए प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट सोने का भाव 86,210 रुपए प्रति 10 ग्राम कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी (sliver today price) 1,07,000 रुपए प्रति किलो के दाम पर बिक रही है-
सोने चांदी का लेटेस्ट रेट
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य ने बताया कि सोने के भाव में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही है वहीं, चांदी की कीमतों में (silver latest price) ज्यादा बदलाव नहीं देखा गया है। आज चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है। आज यानी 7 फरवरी, शुक्रवार के दिन 1,07,000 रुपए प्रति किलो के भाव पर कारोबार कर रही है। बता दें कि कल (गुरुवार) शाम तक भी चांदी (chandi ka bhav) 1,07,000 रुपए की दर से बेची गई थी।
सोने का ताजा भाव
सोने के भाव (Gold Price) में उछाल का दौर अभी जारी है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 81,850 रुपए बिका। आज सोना 250 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 82,100 रुपए पर जा पहुंचा है। वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना (gold today rate) प्रति 10 ग्राम 85,940 रुपए के भाव से बिका। आज 270 रुपये तेज होकर 86,210 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
शादियों का सीजन चल रहा है और ऐसे में अगर आप सोने व चांदी (gold and silver jewelry) के गहने खरीदने की योजना बना रहे हैं तो कुछ अहम बातों का ध्यान जरूर रखें। इसमें सबसे पहली बात, कभी भी सोने की शुद्धता को नजरअंदाज न करें। हॉलमार्क (Gold Hallmark) देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है। बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और जांच-पड़ताल करके ही सोना खरीदें।