गोल्ड रेट

Gold Price Today: नए साल पर धड़ाम से गिरे सोने के भाव, अब सिर्फ 44 हजार में खरीद लो 1 तोला गोल्ड

Gold Price Today: गोल्ड खरीदना कौन नहीं चाहता. लेकिन बीते कुछ दिनों से सोना आम आदमी की पहुंच से काफी दूर होता जा रहा है. हालांकि अब लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि सोने की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अब सोना आपको महज 44 हजार की कीमत में मिल जाएगा. जी हां सुनने में भले ही आपको अटपटा लगे लेकिन ये हकीकत है. आप इस महंगाई के दौर में भी सस्ता सोना खरीद सकते हैं.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold

कैसे खरीदें सस्ता सोना

सस्ता सोना खरीदने की बात सुनते ही हर कोई सोचने लगता है आखिर गोल्ड सस्ता कैसे खरीदा जा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि ये मुमकिन है. क्योंकि गोल्ड को कई तरह के कैरेट में बेचा जाता है. ऐसे में अगर आप अपने बजट के मुताबिक कैरेट का चयन करें तो आप आसानी से सस्ता सोना खरीद सकते हैं .

सस्ता सोना खरीदने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है. दरअसल गोल्ड 24, 22, 20, 18,16, 14, 12 और 10 कैरेट में आमतौर पर बेचा जाता है. हर खरीदार अपने जेब के मुताबिक इस कैरेट का चयन करता है. वैसे 24 कैरेट को प्योर गोल्ड कहा जाता है, लेकिन इसमें गहने नहीं बनते हैं. इसके लिए थोड़ी मात्रा अन्य धातु की मिलाई जाती है.

44  हजार में 10 ग्राम गोल्ड

अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको यहां महज 44 हजार रुपए में ही 10 ग्राम गोल्ड मिल जाएगा. जी हां ये खरीदारी आपको 14 कैरेट गोल्ड के साथ करनी होगी. लेकिन अगर आपको लगता है कि इससे भी कम में खरीदारी करनी है तो आप 12 या 10 कैरेट सोना भी खरीद सकते हैं.

आपके शहर में क्या है कीमत

दिल्ली के बाद अगर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको 14 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 44,549 रुपए खर्च करना होंगे. जबकि कोलकाता में 44,491 रुपए, चेन्नई में 44,683 रुपए में आपको 1 तोला सोना खरीदने का मौका मिलेगा. वहीं इंदौर में आपकी जेब से 44,596 रुपए और जयपुर में 44,543 रुपए चुकाना होंगे.

Rajat Sisodia

हेलो मेरा नाम रजत सिसौदिया है. मैं Khabri Express वेबसाइट के अकाउंट डिपार्टमेंट में मार्च 2022 से काम कर रहा हूँ. मेरा कार्य अकाउंट डिपार्टमेंट के सभी कार्यो की देख रेख करना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button