Gold Price Today: नए साल पर धड़ाम से गिरे सोने के भाव, अब सिर्फ 44 हजार में खरीद लो 1 तोला गोल्ड
Gold Price Today: गोल्ड खरीदना कौन नहीं चाहता. लेकिन बीते कुछ दिनों से सोना आम आदमी की पहुंच से काफी दूर होता जा रहा है. हालांकि अब लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. क्योंकि सोने की कीमतों में अच्छी खासी गिरावट देखने को मिली है. अगर आप भी गोल्ड खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको बता दें कि अब सोना आपको महज 44 हजार की कीमत में मिल जाएगा. जी हां सुनने में भले ही आपको अटपटा लगे लेकिन ये हकीकत है. आप इस महंगाई के दौर में भी सस्ता सोना खरीद सकते हैं.
कैसे खरीदें सस्ता सोना
सस्ता सोना खरीदने की बात सुनते ही हर कोई सोचने लगता है आखिर गोल्ड सस्ता कैसे खरीदा जा सकता है. लेकिन आपको बता दें कि ये मुमकिन है. क्योंकि गोल्ड को कई तरह के कैरेट में बेचा जाता है. ऐसे में अगर आप अपने बजट के मुताबिक कैरेट का चयन करें तो आप आसानी से सस्ता सोना खरीद सकते हैं .
सस्ता सोना खरीदने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना होता है. दरअसल गोल्ड 24, 22, 20, 18,16, 14, 12 और 10 कैरेट में आमतौर पर बेचा जाता है. हर खरीदार अपने जेब के मुताबिक इस कैरेट का चयन करता है. वैसे 24 कैरेट को प्योर गोल्ड कहा जाता है, लेकिन इसमें गहने नहीं बनते हैं. इसके लिए थोड़ी मात्रा अन्य धातु की मिलाई जाती है.
44 हजार में 10 ग्राम गोल्ड
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपको यहां महज 44 हजार रुपए में ही 10 ग्राम गोल्ड मिल जाएगा. जी हां ये खरीदारी आपको 14 कैरेट गोल्ड के साथ करनी होगी. लेकिन अगर आपको लगता है कि इससे भी कम में खरीदारी करनी है तो आप 12 या 10 कैरेट सोना भी खरीद सकते हैं.
आपके शहर में क्या है कीमत
दिल्ली के बाद अगर देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की बात करें तो यहां पर आपको 14 कैरेट में 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए 44,549 रुपए खर्च करना होंगे. जबकि कोलकाता में 44,491 रुपए, चेन्नई में 44,683 रुपए में आपको 1 तोला सोना खरीदने का मौका मिलेगा. वहीं इंदौर में आपकी जेब से 44,596 रुपए और जयपुर में 44,543 रुपए चुकाना होंगे.