गोल्ड रेट

Gold Price Today: सोना खरीदने वालों की लगी लॉटरी, 3500 सस्ता हो गया Gold

नई दिल्ली, Gold Price :- बढ़ती महंगाई से सोने- चाँदी के भाव भी अछूते नहीं रहे है. सोने का भाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आम नागरिक के लिए सोना खरीदना मात्र एक सपना बनकर रह गया है, वहीं कुछ लोग Gold के भाव कम होने का इंतजार कर रहे हैं. सोने- चांदी की कीमत कम होने का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए Gold- Silver के भाव में गिरावट से संबंधित बड़ी खबर आ रही है. यह समय सोना खरीदने के लिए बिल्कुल उपयुक्त है, क्योंकि इस समय सोने- चांदी भाव में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold 1

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी सोने की कीमत में आयी गिरावट 

बता दे कि आज सोने का भाव 3,500 रूपये की गिरावट के साथ 55,000 रुपए के करीब कारोबार करता नजर आया. जबकि Silver 63,800 रूपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था. वही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी 10 ग्राम सोने का भाव 0.16 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 55,342 पर कारोबार कर रहा है. 2 फरवरी को 10 ग्राम सोना 58,882 रूपये पर कारोबार कर रहा था. February की शुरुआत के हिसाब से अबतक सोने की कीमत में 3,500 रुपए तक की कमी आई है.

सोने की शुद्धता बताएगी BIS Care app 

यदि आप Pure Gold खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए आप सरकारी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. ‘BIS Care app’ का इस्तेमाल करके आप सोने की शुद्धता जांच सकते है. इसके अलावा सोने पर हॉलमार्क को देखने के बाद ही Gold खरीदे. इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार यदि आप घर बैठे सोने की कीमत जानना चाहते हैं तो 8955664433 पर Missed कॉल दे. इसके तुरंत बाद ही आपके पास सोने के लेटेस्ट भाव का मैसेज आ जाएगा.

चांदी भी गिरावट के साथ कारोबार करती आई नजर 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर Silver गिरावट के साथ कारोबार करती नजर आई. आज चांदी की कीमतों में 2,250 रुपए की गिरावट देखने को मिली. आज चांदी का भाव 1.10 फीसदी की गिरावट के साथ 63,821 रूपये प्रति किलोग्राम पर Trade कर रही थी. पिछले 1 महीने से इंटरनेशनल मार्केट में सोने में 111 Dollar यानी की 5.75 फ़ीसदी तक का सुधार आया, जबकि चांदी में 2.82 डॉलर यानी 12 फ़ीसदी तक का सुधार आया.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

One Comment

  1. विशुनपुरा में खुलियम्म लोग शराब बेचते हैं और लोग खुलियान्म दारू पीते हैं।क्या विशुनपुरा गांव में आकर दिखाए खबर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button