Gold Price Update: सातवें आसमान से धड़ाम हुए सोने के दाम, नई रेट जान खिला ग्राहकों का चेहरा
नई दिल्ली, Gold Price Update :- इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. जिनके घर में शादी है उन्हें अवश्य ही गहने खरीदने होंगे. ऐसे में आप सबको सोने के दाम के बारे में जरूर पता होना चाहिए. सोने चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में Planning कर रहे हैं तो आपको बता दे कि यह एक अच्छा अवसर है.
यहाँ जाने Gold Rate
जानकारों का कहना है कि आपने जल्द गोल्ड नहीं खरीदा तो फिर आगामी दिनों में सोने के दाम और भी बढ़ सकते हैं. आज हम आपको Market में 24 से 14 कैरेट तक का गोल्ड का भाव बता रहें है. सर्राफा बाजार में 999 प्योरिटी(24 कैरेट) वाले सोने का भाव 73404 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड करता नज़र आ रहा है. 995 प्योरिटी(23 कैरेट) वाले सोने की कीमत 73110 रुपये प्रति तोला बनी हुई है. 916 Purity (22 कैरेट) वाले सोने का भाव 67238 रुपये प्रति दस ग्राम पर Trend कर रहा है.
सोना खरीदने का सुनहरा मौका
750 प्योरिटी(18 कैरेट) वाले सोने का भाव 55053 रुपये प्रति दस ग्राम पर Record किया जा रहा है. 585 प्योरिटी(14 कैरेट) वाले सोने का रेट 42941 रुपये प्रति तोला में देखा जा रहा है, जो किसी बढ़िया ऑफर से कम नहीं है. अगर चांदी की बात करें तो बाजार में 999 प्योरिटी वाली चांदी की कीमत 82853 रुपये प्रति दस ग्राम पर बनी हुई है, जो एक Golden Chance है. ऐसे में आपको बिल्कुल भी इस मौके से चूकना नहीं है वरना आपको बाद में पछतावा होने वाला है.