Gold Rate in Hindi: आज का गोल्ड रेट, आज का सोने का भाव 23 April 2023
नई दिल्ली, Gold Rate in Hindi :- भारत में सोने की कीमतों (Gold Price Today) में उतार-चढ़ाव जारी रहता है. बता दे कि सोने की कीमतों में बढ़ोतरी देश में गोल्ड ईटीएफएस के द्वारा निभाई जाने वाली भूमिका पर डिपेंड करती है. जब गोल्ड ETF खरीदते हैं, तो इसे इंटरनेशनल मार्केट में कीमतों के बढ़ने की वजह माना जाता है. इसमें पूरी दुनिया में केंद्रीय बैंकों की तरफ से की जाने वाली खरीद-फरोख्त भी शामिल है. इन दिनों हर देश के सेंट्रल Bank के साथ ऐसा ही होता है कि वहा सारा भंडारण नहीं होता. जब भी ऐसी स्थिति आती है तो इससे सोने की कीमतों (Gold Price) में तेजी से अस्थिरता दिखाई देती है. यदि संक्षेप में कहा जाए तो यह मांग देश के केंद्रीय बैंकों से ही निकलती है.
Gold Rate in Hindi 23 April 2023
इस प्रकार कीमतों में होता है उतार-चढ़ाव (Gold Rate in Hindi)
जब मांग उम्मीद की गई मांग से ज्यादा बढ़ जाती है, तो केंद्रीय बैंकों की तरफ से सोने की कीमतों में वृद्धि कर दी जाती है. कई बार ऐसी सिचुएशन देखी गई है जब कीमते हद से ज्यादा बढ़ी है. बता दें कि क्रॉस करेंसी हैंडविड्स कीमती धातुओं पर भी प्रभाव डालता है For Example : डॉलर में तेज उछाल सोने की कीमतों में अचानक गिरावट ला सकता है. मौजूदा समय में भारत में आज सोने की कीमत किसी एक कारण की वजह से प्रभावित नही होती है बल्कि इसके पीछे कई कारण होते है, जिसका प्रभाव काफी बड़ा है . कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि कई सारे कारक इसके पीछे उत्तरदायित्व होते हैं किसी एक वजह से कीमतों में इतना उतार-चढ़ाव नहीं होता.
जानिये सोने की शुद्धता के बारे में (Gold Rate in Hindi)
- 24 कैरेट : 100% शुद्ध सोना (99.9)
- 22 कैरेट : 91.7%
- 18 कैरेट : 75.0%
- 14 कैरेट : 58.3%
- 12 कैरेट : 50.0%
- 10 कैरेट : 41.7%
24 कैरेट गोल्ड के बारे में
जब भी 24 कैरेट गोल्ड (Gold Rate Today News Hindi) की बात आती है तो इसका मतलब होता है कि आप बिल्कुल शुद्ध सोना खरीद रहे हैं. इसमें सोने की शुद्धता 99.9% होती है. Gold की शुद्धता का पैमाना 24 कैरेट को ही माना जाता है. शुद्ध सोने की पहचान उसके लचीलापन से होती है. एक ऐसी धातु है जिसको कागज से भी पतला बनाया जा सकता है. मंदिरों और स्थानों पर भी सोने (Gold Rate in Hindi) के वर्क का प्रयोग सजावट के तौर पर आपने देखा होगा. 24 कैरेट Gold इतना लचीला होता है कि उसके गहने बनाना कोई आसान काम नहीं होता. इसी वजह से इसके गहने मुड़ जाते हैं और गहनों का आकार भी खराब हो जाता है इसी वजह से अधिकतर लोग 22 कैरेट Gold में ही ज्वेलरी बनवाना पसंद करते है.
22 कैरेट Gold Rate Today
गहनों के लिहाज से देखा जाए तो 22 कैरेट की शुद्धता वाला सोना सबसे उपयुक्त होता है. भले ही यह सोना 24 कैरेट वाले गोल्ड से कम शुद्ध होता है, परंतु अधिकतर गहने बनाने में इसी सोने का इस्तेमाल किया जाता है. 22 कैरेट गोल्ड में 91.6% की शुद्धता होती है बाकी कॉपर और जिंक जैसी धातुओं होती है जिसे सोने (Gold Rate in Hindi) के साथ मिलाया जाता है. इन्हीं धातुओं की वजह से यह गोल्ड 24 कैरेट गोल्ड के मुकाबले में ज्यादा मजबूत होता है. वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमतें भी 24 कैरेट गोल्ड (Gold Rate in Hindi) की तुलना में कम होती है. दोनों ही गोल्ड की कीमतों में 3000 से लेकर 5000 तक का अंतर पाया जाता है. गहने बनाने में अधिकतर 22 कैरेट गोल्ड का ही इस्तेमाल किया जाता है.
18 कैरेट Gold Rate Today
जब कभी बात आती है कि आपको बजट के अंदर सोना खरीदना है, तो सभी 18 कैरेट गोल्ड (Gold Rate in Hindi) खरीदना पसंद करते हैं. इस गोल्ड में 75% शुद्धता होती है, बाकी 25% सिल्वर, जिंक, निकेल और कॉपर जैसे मेटल इसमें शामिल होते हैं. आमतौर पर सोने के ऐसे गहने जिसमें अन्य पत्थर जैसे मूर्तियां, डायमंड जुड़े होते हैं वह 18 कैरेट गोल्ड (Gold Rate in Hindi) के ही होते हैं. 18 कैरेट गोल्ड 24 कैरेट गोल्ड और 22 कैरेट गोल्ड से ज्यादा मजबूत होता है. जिसकी वजह से इसमें लगा पत्थर अपने स्थान पर ही रहता है. बता दे कि 18 कैरेट गोल्ड, 22 कैरेट गोल्ड और 24 कैरेट Gold Rate India की कीमतें भी अलग-अलग होती है. सबसे महंगा गोल्ड 24 कैरेट का ही होता है. 18 कैरेट गोल्ड की कीमतें 22 और 24 कैरेट से कम होती है.
इस प्रकार करें असली सोने की पहचान
हर पीली धातु गोल्ड नहीं होती. अच्छी क्वालिटी के नकली सोने के गहने भी आपको बाजार में काफी आसानी से मिल जाएंगे. आपको देखने में बिल्कुल गोल्ड जैसे लगते हैं, परंतु वह गोल्ड (Gold Rate in Hindi) के नहीं होते. असली सोने की पहचान के कई सारे तरीके हैं. इसके लिए आप सुनार की दुकान पर सोने का एसिड टेस्ट भी करा सकते हैं कि आपका सोना असली है या नकली. अगर सफेद या पीला रंग आता है, तो इसका मतलब है कि सोने में चांदी और कॉपर पर जैसी धातुएं मिलाई गई है.
सोच समझकर ही करे सोने की खरीदारी
जब भी आप गोल्ड (Gold Rate in Hindi) खरीदते हैं तो आपको कुछ बातों के बारे में जानकारी अवश्य रखनी चाहिए. मान लीजिए कोई आपको शुद्ध सोना बिल्कुल ही कम दाम पर दे रहा है, यह आपके लिए तो अच्छा है, परंतु यह स्थिति तभी संभव है जब सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा गिरावट आई हो. यदि आपने सही तरीके से अनुमान या स्टड नहीं की तो इसकी वजह से आपका बजट काफी बिगड़ सकता है. Gold Rate Today in Hindi में उतार-चढ़ाव का सबसे बड़ा कारण करंसी मूवमेंट है और यह चीजें व्यक्तिगत तौर पर नियंत्रण से बाहर होती है, इसीलिए यदि आप सोने मे इन्वेस्ट कर रहे है तो यह अच्छी बात है, परंतु आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप एक निर्धारित दाम तक ही इसमें इन्वेस्ट करें. यदि आप चाहे तो इसकी खरीदारी के लिए एक नियम भी फॉलो कर सकते हैं चाहे सोना सस्ता हो या महंगा जब भी आप इसे खरीदे तो उसकी कीमत 40- 47 हजार रूपये से ज्यादा ना हो. इससे ज्यादा की कीमत है तो जरूरी न होने पर शॉपिंग को होल्ड कर ले. गोल्ड रेट को चेक करने के लिए आप कई बिजनेस वेबसाइट या न्यूज़ का भी सहारा ले सकते हैं.
Gold Rate in Hindi
यदि कुल मिलाकर देखा जाए तो देश में सोने की कीमतों (Gold Rate in Hindi) में बदलाव मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है. मुद्रा में उतार-चढ़ाव सेंट्रल बैंक को से खरीदारी स्थानीय कर भी इसका बहुत बड़ा कारण है. भारत में सोने की कीमतें बुलियन एसोसिएशन द्वारा ही निर्धारित की जाती है. इसके बाद ही सोने की कीमतें खुदरा विक्रेताओं द्वारा तय की जाती है. इसलिए जरूरी है कि जब भी आप सोना खरीदे तो उसकी संभावित कीमत के बारे में अच्छी प्रकार से जानकारी ले ले. शादी के सीजन पर्व आदि पर सोना खरीदने से बचें क्योंकि इस दौरान सोने की कीमतें काफी ज्यादा होती है.
भारत में सोने की डिमांड
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिलन्ग से प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत में सोने की कीमतें (Gold Rate in Hindi) पिछले साल की तुलना में कम हुई है. इन सब के बावजूद भी सोने की खपत के मामले में भारत चीन से नीचे पहुंच गया है. भारत में सोने के आभूषणों की डिमांड सोने को कभी भी फीका नहीं पडने देती है. इसके बावजूद भी अब भारत में भी Gold Price और गोल्ड ईटीएफ मौजूद है, इनमें लोगों की रूचि सोना खरीदने से ज्यादा है, इसी वजह से सरकार की तरफ से सोने के आयात में कमी लाने के लिए आयात शुल्क को भी बढ़ाया गया है. देश में सोने का आयात कम नहीं हुआ है, पिछले कुछ सालों में सोने के दाम काफी खराब दौर से गुजर रहे हैं.
क्या है हॉलमार्क
सोने की शुद्धता और सुंदरता को प्रमाणित करने की प्रक्रिया को Hallmarking कहा जाता है. भारतीय मानक ब्यूरो, भारत का राष्ट्रीय मानक निकाय है, BIS अधिनियम के तहत सोने के साथ ही साथ चांदी के आभूषणो की भी हॉलमार्किंग आवश्यक है. इसके जरिये सोने की पहचान करना काफी आसान होता है. ऐसा इसलिए क्योंकि जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है.
Gold Rate in Hindi
इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं. ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524. भारत सरकार की तरफ से अब यह अनिवार्य कर दिया गया है कि सभी लोगों को ही हॉलमार्क वाला गोल्ड खरीदना है. भारत में जून महीने के बिना हॉल मार्क वाले Gold की खरीदारी बंद हो जाएगी. आपके पास भी गोल्ड है तो यह सुनिश्चित करले कि आपके पास हॉलमार्क का ही गोल्ड हो. ये अलग-अलग तरह से की जा सकती है. हॉलमार्क गोल्ड (Gold Rate in Hindi) में बीआईएस का मार्क दिया गया होगा. इसमें सोने की शुद्धता उनके लाइसेंस प्राप्त लैब्स में से किसी एक द्वारा टेस्टे की गई होगी.
गोल्ड पर कितना लगता है मेकिंग चार्ज
जब भी आप गोल्ड के गहने बनवाते हैं तो आपके ज्वैलर की तरफ से इस पर गोल्ड (Gold Rate in Hindi) के अलावा मेकिंग चार्ज भी लगाया जाता है. यह मेकिंग चार्ज 10 परसेंट से लेकर 30 परसेंट तक हो सकता है. अंतिम आभूषण की कीमत = (24 कैरेट 22 कैरेट या 18 कैरेट) प्रति ग्राम सोने की कीमत X (ग्राम में खरीदे जाने वाले सोने का वजन) + जौहरी का मेकिंग चार्ज + जीएसटी (आभूषण मूल्य + मेकिंग चार्ज) पर 3%. इस प्रकार सोने के गहनों की कीमत निकाली जाती है.
- आज हरियाणा में सोने का क्या रेट है?
- आज दिल्ली में सोने का क्या रेट है?
- आज भारत में सोने का क्या भाव है?
- आज हरियाणा में सोने का क्या भाव है?