Gold Price: सोने के भाव में आई बड़ी गिरावट, जाने क्या है आज के ताजा भाव
नई दिल्ली, Gold Price :- पिछले कुछ दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. शादियों के सीजन के बीच सोने और चांदी के भाव में आज थोड़ी कमी दर्ज की गई. आज सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में 388 रूपये की कमी दर्ज की गई. जिसके बाद 24 कैरेट गोल्ड की कीमतें 61,108 रुपए प्रति 10 ग्राम के (Today Gold Rate) भाव पर बनी हुई है. वहीं दूसरी तरफ चांदी की कीमतों में 1000 से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. 6 मई को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमतें ऑल टाइम हाई प्राइस 61,739 रूपये पर पहुंच गई थी.
आसमान छू रही है सोने और चांदी की कीमतें
आज चांदी की कीमतें 76,231 रूपये पर खुली. IBJA पर आज 22 कैरेट सोना 356 रूपये से सस्ता होकर 55,974 रूपये पर खुला. इसके अलावा 18 कैरेट गोल्ड की कीमतों में भी कमी दर्ज की गई. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं की वजह से भारत का सोने का आयात 2022 – 23 में 24.15% घटकर 35 अरब डॉलर रह गया. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 में पीली धातु का आयात 46.2 अरब डॉलर रहा था.
चांदी के आयात में हुई वृद्धि
अगस्त 2022 से फरवरी 2023 के दौरान सोने के आयात में वृद्धि नकारात्मक क्षेत्र में रही. March 2023 में यह बढ़कर 3.3 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया. 1 साल पहले समान तिमाही में यह $1 अरब रहा था, हालांकि पिछले साल में चांदी का आयात 6.12% बढ़कर 5.29 अरब डॉलर पहुंच गया.आप ये लेख KhabriExpress.in पर पढ़ रहे है. आपकी इस पोस्ट के बारे मे क्या राय है, मुझे कॉमेंट मे जरूर बताएं.