Gold Silver Price: सोना खरीदने का शानदार मौका, दो हजार रूपए सस्ता हुआ सोना
नई दिल्ली, Gold Price :- जनवरी 2023 की शुरुआत से ही सोने चांदी के भाव आसमान छू रहे है. सोने- चांदी का भाव दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं. इसी बढ़ते भाव के बीच आज भारतीय सर्राफा बाजार में Gold के भाव में गिरावट देखने को मिली, साथ ही चाँदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. यदि आप भी Gold- Silver खरीदना चाहते हैं तो सोना- चाँदी खरीदने के लिए यह समय बिल्कुल उपयुक्त है, क्योंकि इस समय सोना गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है.
सोने के साथ चांदी में भी देखने को मिली कटौती
गुरुवार को सर्राफा बाजार में Gold- Silver गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आए. इस समय 10 ग्राम Gold 56,000 रुपये के पार कारोबार कर रहा है. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 फरवरी 2023 को सर्राफा बाजार में Gold 135 रुपए की गिरावट के साथ 56,343 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जबकि Jewelry वाला 22 कैरेट सोने का भाव 51,610 रुपए प्रति 10 ग्राम ही रहा.
कैरेट के हिसाब से Gold का भाव
- 14 कैरेट: 32,961 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट: 42,257 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: 51,610 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट: 56,117 रूपये प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट: 56,343 रुपए प्रति 10 ग्राम
घर रहते हुए पता करें सोने चांदी का भाव
सोने के भाव में निरंतर उतार- चढ़ाव लगा रहता है, इसलिए आप जब भी सोना खरीदने जाए तो जाने से पहले एक बार सोने के भाव अवश्य चेक कर ले. प्रत्येक Monday से Friday तक सुबह- शाम सोने चांदी के भाव जारी किए जाते है. घर बैठे सोने के भाव जानने के लिए आपको केवल 8955664433 नंबर पर मिस्ड Call करनी होंगी, और तत्काल ही आपके पास सोने के भाव से जुड़ा मैसेज आ जाएगा. इसके अलावा आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर भी सोने के लेटेस्ट भाव पता कर सकते है.