नई दिल्ली, Gold Price :- जनवरी महीने में Gold ने तेज भाव के साथ सर्राफा बाजार में कारोबार किया. वहीं फरवरी के अंतिम सप्ताह में Gold- Silver के भाव में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. यदि आप भी सोना खरीदने की सोच रहे हैं तो सोना खरीदने के लिए यह समय बिल्कुल उपयुक्त है. 24 February को सोना भारी गिरावट केेे साथ 56,038 रूपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया. सोने के भाव के साथ ही चाँदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिली.
24 फरवरी को सोने का भाव
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की Website पर डाले गए आंकड़ों के अनुसार 24 फरवरी Friday को सोना 42 रुपये कि कमी के साथ कारोबार करता नजर आया. इस दिन 24 कैरेट वाला शुद्ध सोना 56,038 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जबकि 18 कैरेट वाला सोना 42,029 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बाजार में कारोबार करता नजर आया. सोना खरीदने के लिए यह बिल्कुल सही समय है, क्योंकि इस समय सोना भारी गिरावट के साथ बाजार में कारोबार कर रहा है.
कैरेट के हिसाब सोने का भाव
- 14 कैरेट: 32,783 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 18 कैरेट: 42,029 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 22 कैरेट: 51,332 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 23 कैरेट: 55,814 रुपए प्रति 10 ग्राम
- 24 कैरेट: 56,038 रुपए प्रति 10 ग्राम
एक Missed कॉल से जाने सोने चाँदी के भाव
जानकारी के लिए बता दे कि सोने- चांदी के भाव में दिन प्रतिदिन उतार- चढ़ाव लगा रहता है, इसलिए आप जब भी सोना खरीदने के लिए जाएं तो घर से निकलने से पहले सोने के भाव अवश्य Check कर ले. सोने का भाव जानने के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com वेबसाइट पर जाकर सोने- चांदी के भाव चेक कर सकते हैं. इसके अलावा 18 और 22 कैरेट सोने का भाव जानने के लिए 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल करें, Missed कॉल के तुरंत बाद आपके पास सोने के लेटेस्ट भाव का SMS आ जाएगा.
24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम
- मुंबई 56,510
- कोलकाता 56,510
- हैदराबाद 56,510
- दिल्ली 56,610
- बंगलुरु 56,560
- अहमदाबाद 56,560
- चेन्नई 52,450