Gold Price

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, रिकॉर्ड स्तर पर टूटे रेट

नई दिल्ली, Gold Silver Price Today :- भारतीय सर्राफा बाजार में आज (20 फरवरी, 2025) सोने-चांदी के दाम में कमी देखने को मिली है. सोने की कीमत 86 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं, चांदी 97 हजार रुपये किलो के पार चल रही है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 86541 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 97181 रुपये किलो है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार को शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 86733 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज, 20 फरवरी, 2025 की सुबह कमी के साथ 86541 रुपये तक आ गया है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

gold 1

सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए

इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 86194 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड प्राइस 79272 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 750 (18 कैरेट) प्योरिटी वाले गोल्ड का रेट 64906 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, 585 (14 कैरेट) प्योरिटी वाले सोने का भाव 50627 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ सस्ता?

शुद्धता बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 86733 86541 192 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 86386 86194 192 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 79447 79272 175 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 65050 64906 144 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 50739 50627 112 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999 97566 97181 385 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस

गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं.

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स

आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी gst शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से gst और मेकिंग चार्ज देना होगा.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button