भारतीय रेलवे में लोको पायलट बनने का सुनहरा मौका, 10वीं पास के लिए हो रही है बंपर भर्तियां
जॉब डेस्क :- अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आपका यह सपना पूरा हो सकता है. आपको बता दें कि रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) की भर्ती की जा रही है. ऐसे में आप इस भर्ती में शामिल होकर अपनी नौकरी का सपना पूरा कर सकते हैं. भारतीय रेलवे ने SECR के तहत नागपुर डिवीजन में असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती निकाली है.
Online माध्यम से कर सकते है Apply
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट secr.indianrailways.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में सभी इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन भेज सकते हैं. आपको बता दें कि आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 जून निर्धारित की गई है. इस भर्ती अभियान के तहत कुल 598 पदों को भरा जाएगा.
दसवीं पास कर सकते है आवेदन
इनमें यूआर क़े 464 पद,एससी क़े 89 पद, एसटी क़े 45 पद शामिल है. अगर इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना चाहिए. इसके साथ ही उनके पास संबंधित ट्रेड में ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए. अगर इन पदों के लिए आयु सीमा के बारे में बात करें तो उम्मीदवारों की आयु 18 साल से 42 साल के बीच होनी चाहिए.
इस प्रकार होगा Selection
हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी. ऐसे में एससी/एसटी कैटेगरी वाले उम्मीदवारों क़े लिए अधिकतम आयु 47 वर्ष रहेगी. अब यदि चयन प्रक्रिया के बारे में बात करें तो आवेदकों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट और कंप्यूटर आधारित योग्यता टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. ऐसे में अगर आप भी यह नौकरी पाना चाहते हैं तो जल्दी से जल्दी अपना आवेदन भेज दें.