खुशखबरी: झज्जरवासियो केलिए बड़ी खुशखबरी, अलीगढ़ के लिए शुरू हुई बस सेवा
झज्जर :- पिछले काफी समय से झज्जर से अलीगढ़ के लिए कोई बस नहीं चल रही थी. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. शहरवासी लंबे समय से अलीगढ़ के लिए सीधे बस संचालन की मांग कर रहे थे. Monday को झज्जर रोडवेज डिपो द्वारा अलीगढ़ के लिए सीधी बस सेवा शुरू की है. इस बस के शुरू होने से कई शहरों को फायदा होगा. यात्रियों को अलीगढ़ तक आने जाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी.
झज्जर डिपो से बस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हरियाणा रोडवेज द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Monday को झज्जर रोडवेज डिपो ने अलीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू की है. इस बस के शुरू होने से गुरुग्राम, पलवल और सोहना जाने वाले यात्रियों को भी राहत मिलेगी. हरियाणा Roadways के जनरल मैनेजर एन.के. गर्ग और वर्क्स मैनेजर संजीव टहल ने इस Bus को हरी झंडी दिखाकर अलीगढ़ के लिए रवाना किया. इस Bus के चालू होने का इंतजार यात्री काफी समय से कर रहे थे, यात्रियों को Bus समय पर ना मिलने के कारण वे गंतव्य स्थान पर देरी से पहुंच रहे थे.
शहरवासी पिछले लंबे समय से कर रहे थे बस की माँग
स्टेशन सुपरवाइजर प्रमोद ने जानकारी देते हुए बताया कि शहरवासी पिछले काफी समय से बस सेवा की मांग कर रहे थे, जिसे ध्यान में रखते हुए यह बस सेवा शुरू की गई है. यह बस प्रतिदिन सुबह 7:40 बजे काउंटर पर खड़ी होगी और 5 मिनट बाद 7:45 बजे अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना होगी. इसके बाद यह 9:30 बजे गुरुग्राम से अलीगढ़ से प्रस्थान करेगी. इस अवसर पर ड्यूटी इंस्पेक्टर जगदीश, स्टेशन सुपरवाइजर प्रमोद, चीफ इंस्पेक्टर नरेंद्र सहित कई लोग मौजूद रहे.
गुरुग्राम, सोहना के यात्रियों को मिलेगी सुविधा
अलीगढ़ जाने वाले यात्रियों से जब इस बस सेवा को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस Bus के शुरू होने से उन्हें काफी राहत मिली है. इसलिए वह इस बस सेवा को शुरू करने के लिए हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं. सरकार ने हमारी मांग को मानकर यात्रियों को काफी राहत दी है. इस बस सेवा के शुरू होने से गुरुग्राम, सोहना और पलवल जाने वाले यात्रियों को भी काफी राहत मिली है.