हरियाणा में BPL राशन कार्ड वालों के लिए खुशखबरी, जल्द ही खातों में इतने रुपए भेजेगी हरियाणा सरकारe
चंडीगढ़ :- हरियाणा में BPL और AAY राशन कार्ड धारकों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी निकलकर सामने आ रही है. आपको बता दें कि जिन्होंने नया BPL और AAY राशन कार्ड बनवाया है या फिर Update कराया है, उनके लिए यह खबर बहुत ही खास होने वाली है. आपको बता दें कि नए साल की शुरूआत से ही हरियाणा सरकार ने BPL और AAY राशन कार्ड धारकों को एक नया Gift दिया है.
मिलेंगे 300 ₹ हर महीने
आपको बता दें कि पहले सरकार द्वारा सरसों के तेल के लिए 250 रूपये दिए जाते थे. परंतु अब हरियाणा सरकार ने इस कीमत को बढ़ाकर 300 रूपये कर दिया है. अब हरियाणा सरकार द्वारा राशन कार्ड धारकों को 300 रूपये हर महीना सरसों तेल के लिए दिया जाएगा.
कब से मिलेंगे पैसे
आपको बता दें कि सरसों के तेल के लिए 300 रूपये फरवरी महीने में आपके Bank Account में आने Start हो जाएंगे. पहले यह धनराशि 250 रुपए थी और सीधे बैंक अकाउंट में आती थी.परंतु 1 फरवरी से यह राशि 300 रूपये कर दी गयी है. अगर किसी के खाते में ये पैसे नहीं आते है तो वह Online माध्यम से अपना Status Check करवा सकता है.
गरीब परिवारों के लिए बड़ा निर्णय
हरियाणा सरकार सरसों के तेल के लिए 2021 में राशन कार्ड धारकों को 250 रूपये हर महीना देती थी. परंतु अब यह राशि 300रूपये पर महीना हो जाने से गरीब परिवारों को बहुत लाभ पहुंचेगा. सरकार का यह कदम गरीब परिवारों के लिए बहुत बड़ा निर्णय साबित होगा. अब सरकार ने Plan बनाया है कि अब राशन कार्ड धारकों के खाते में हर महीने 300 रूपये भेजे जाएंगे.