श्याम बाबा के भक्तों के लिए खुशखबरी, रेवाड़ी से खाटू धाम के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू
रेवाड़ी :- अब हरियाणा से खाटू धाम जाने वालों को बड़ा तोहफा दिया गया है. रोडवेज प्रबंधन की ओर से रविवार को खाटू धाम के लिए स्पेशल बस सेवा शुरू की गई है. हर रोज स्थानीय Bus Stand से दो बसें खाटू धाम के लिए चलेंगी.
चार मार्च को खत्म होगा मेला
राजस्थान के सीकर जिले में लगने वाले खाटू श्याम जी के मेले में हर साल जिले से सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचते है. 22 फरवरी से शुरू हुए मेला 4 मार्च को खत्म होगा. खाटू धाम में लगाए जा रहे बाबा खाटू श्याम के वार्षिक मेले में जाने वाले जिला वासियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए Roadways प्रबंधन की तरफ से चार मार्च तक Special बसों को चलाया गया है. रविवार को CI कृष्ण कुमार ने झंडी दिखाकर बस को खाटू धाम के लिए रवाना किया. उनके साथ बीर सिंह फोगाट व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहें.
Daily चलेंगी दो बसें
रोडवेज प्रबंधन की ओर से प्रतिदिन स्थानीय बस स्टैंड से खाटू धाम के लिए दो बसों का संचालन किया जाएगा. पहली बस सुबह दस बजे खाटू धाम के लिए चलेगी जोकि खाटू धाम से दोपहर सवा दो बजे रेवाड़ी वापिस आएगी. इसी प्रकार दूसरी बस स्थानीय बस स्टैंड से दोपहर दो बजे चलेगी जोकि शाम साढ़े छह बजे रेवाड़ी के लिए वापसी करेगी.
आमजन उठाए सुविधा का लाभ
यह बसें नारनौल, पाटन व नीम का थाना होते हुए खाटू धाम पहुंचेगी. रोडवेज प्रबंधन की तरफ से खाटू धाम का एक तरफ का किराया 220 प्रति यात्री रहेगा. पहले दिन दोनों ही बसों में यात्रियों की संख्या निर्धारित सीटों से ज्यादा रही. जोकि रोडवेज के राजस्व के लिहाज से अच्छा है. रोडवेज के महाप्रबंधक रवीश हुड्डा ने कहा कि रविवार से खाटू धाम के लिए स्पेशल बसों को चलाया गया है. चार मार्च तक यह बसें अपने निर्धारित समय पर स्थानीय बस स्टैंड से गंतव्य के लिए जाती रहेंगी इसलिए आम लोग समय से बस स्टैंड पहुंचकर स्पेशल बस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं.