Driving Licence के लिए खुशखबरी ,अब ये नए नियम जानना है जरूरी
नई दिल्ली :- अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए एजेंटों की मदद नहीं चलेगी। बस स्टैंड के पास बने ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट सेंटर में हो रहे घोटालों और शिकायतों के बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है।
अब सिर्फ लाइसेंस बनवाने वाले ही सेंटर में जा सकेंगे
अब सेंटर के बाहर एक कर्मचारी तैनात किया गया है जो आने वाले हर व्यक्ति की जानकारी (नाम, फोन नंबर और आवेदन नंबर) रजिस्टर में दर्ज करेगा। इसके बाद ही उसे सेंटर में जाने दिया जाएगा। इससे एजेंटों की एंट्री रोक दी गई है।
एजेंटों पर पूरी तरह पाबंदी
हर रोज सेंटर के आसपास दर्जनों एजेंट सक्रिय रहते थे जो पैसे लेकर लोगों का लाइसेंस बनवाते थे। अब इन एजेंटों को अंदर जाने की अनुमति नहीं है। सिर्फ असली आवेदकों को ही सेंटर में प्रवेश मिलेगा।
सेंटर स्टाफ अब ड्यूटी के समय मोबाइल नहीं चला सकेगा
ड्राइविंग टेस्ट सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के मोबाइल भी अब ड्यूटी के दौरान जमा करवा लिए जाते हैं ताकि वे बाहर के एजेंटों से संपर्क न कर सकें।
लक्ष्य: सबको बराबर का मौका मिले
RTO अधिकारियों का कहना है कि अब हर आवेदक को बिना एजेंट के अपना टेस्ट देने और लाइसेंस पाने का मौका मिलेगा। कोई भी व्यक्ति पैसे देकर नियमों को नहीं तोड़ पाएगा।