ऑटोमोबाइलनई दिल्ली

Delhi News: इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों के लिए खुशखबरी, आज से 140 नए चार्जिंग पॉइंट की होगी शुरुआत

नई दिल्ली :- दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहन चालकों को एक बड़ी खुशखबरी दी है. आज यानि 27 जून का दिन इलेक्ट्रिक वाहन चालकों के लिए एक अच्छी खबर लाने जा रहा है. आपको बता दें कि दिल्ली में 140 नए चार्जिंग प्वाइंट (Charging Points) शुरू होने जा रहे हैं. इसके साथ ही 48 बैटरी स्वैपिंग सुविधाओं की भी शुरुआत होने जा रही है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

car electric

दिल्ली के मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से इन चार्जिंग प्वाइंट्स का शुभारंभ किया जाएगा. दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर इलेक्ट्रिक Charger की आवश्यकता लग रही थी, इसलिए दिल्ली सरकार ने चार्जिंग पॉइंट में भी बढ़ोतरी कर दी है. दिल्ली में भारत का 4500 सार्वजनिक चार्जिंग प्वाइंट का सबसे बड़ा Network मौजूद है. दिल्ली में सबसे किफायती सार्वजनिक चार्जिंग है जो मात्र तीन रुपये प्रति Unit है. दिल्ली में 42 स्थानों पर भारत में सबसे कम चार्जिंग दाम वाले ये स्टेशन बनाए गए हैं. यहाँ पर 62 बैटरी स्वैपिंग सुविधाएं हैं.

2025 तक तैयार होंगे 18 हज़ार चार्जिंग प्वाइंट

दिल्ली सरकार ने 2025 को लक्ष्य बनाकर एक योजना तैयार की है जिसके तहत 18 हजार चार्जिंग प्वाइंट तैयार किए जाएंगे. दिल्ली सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए 7 August 2020 को दिल्ली ईवी पॉलिसी चलाई थी. इलेक्ट्रिक वाहन चलाने वालों को यात्रा का खर्च ईंधन की यात्रा के अपेक्षाकृत कम आता है. दोपहिया वाहन को एक किलोमीटर ले जाने में सात पैसे खर्च होते हैं जबकि तिपहिया वाहन में 8 पैसे जबकि चार पहिया वाहनों में 33 पैसे प्रति किलोमीटर खर्च होता है.

इलेक्ट्रिक वाहनों पर सरकार की तरफ से दी जाती है सब्सिडी 

ऐसे में दिल्ली में कहीं भी चार्जर लगाने के लिए सिंगल विंडो सुविधा है. सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद से जुड़े शुरुआती लागत के बोझ को कम करने के लिए अनुदान भी दिया है. सरकार की तरफ से  इलेक्ट्रिक कारों के लिए 1.5 लाख रुपये, ई-रिक्शा के लिए 30 हजार रुपये और दोपहिया वाहनों के लिए 5 हजार रुपये प्रति kwh की Subsidy दी जाती है. अब तक 1.2 लाख Electric Vehicles के लिए कुल 120 करोड़ की कर में छूट दी गई है और सब्सिडी में 169 करोड़ रुपये से ज्यादा दिए जा चुके हैं.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button