CNG PNG Price: गैस उपभोक्ताओं के लिए आई खुशखबरी, इतने रूपए सस्ती हुई सीएनजी और पीएनजी Gas
नई दिल्ली :- सरकार की तरफ से आए दिन नए-नए Rate जारी होते रहते हैं. कभी इन दामों में वृद्धि की जाती है तो कभी कमी होती है. Commercial और घरेलू गैस के दाम Fix करने के लिए सरकार की तरफ से नया Formula लागू होने के बाद देश में CNG और PNG यूजर्स को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. गैस कंपनियों की और से सीएनजी और पीएनजी के दाम कम करने शुरू किये जा चुके है.
सरकार के फैसले पर की खुशी जाहिर
गैस आपूर्ति करने वाली कंपनियों ने सरकार के इस फैसले पर खुशी जाहिर की है. अदाणी टोटल गैस ने CNG के दाम 8.13 रुपये प्रति किलो और PNG के Rate 5.06 रुपये/ प्रति घन सेंटीमीटर कम कर दिए है. कंपनी की तरफ से जारी किए गए नए रेट 8 अप्रैल से प्रभावी होंगे. अदाणी टोटल गैस ने सरकार के इस फैसले की सराहना की है तथा कहा है कि सरकार की तरफ से जारी की गई नई गैस प्राइसिंग गाइडलाइन से बड़ी संख्या में पीएनजी और सीएनजी ग्राहकों को लाभ मिलेगा. कंपनी के पास पूरे India में 460 सीएनजी Station है. वर्तमान में कंपनी सीएनजी और पीएनजी 7 लाख घरेलू, 4000 कमर्शियल, 2000 Industrial और 3 लाख CNG ग्राहकों को आपूर्ति करती है.
सरकार ने बनाया नया फॉर्मूला
केंद्रीय कैबिनेट की तरफ से घरेलू गैस की कीमत Fix करने के लिए नए फॉर्मूले को स्वीकृति दे दी गई है. इसके तहत घरेलू गैस की कीमतों का फ्लोर और सीलिंग प्रेस 2 साल हेतु निर्धारित किया गया है. साथ ही इसे इंडियन क्रूड बास्केट से भी Connect किया गया है. Gas का सीलिंग प्राइस 6.5 डॉलर निर्धारित हुआ है.
CNG व PNG के दाम हुए कम
सरकारी गैस कंपनी गेल की Subsidiary कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने भी सीएनजी और पीएनजी के दामों में कमी की है. कंपनी ने सीएनजी के दाम 8 रुपये प्रति किलो और पीएनजी के दाम 5 रुपये/ प्रति घन सेंटीमीटर घटा दिए हैं.