गुरुग्रामवासियों के लिए आई गुड न्यूज, दिल्ली- जयपुर हाइवे पर अब बनेंगे ये प्रोजेक्ट
गुरुग्राम :- दिल्ली-जयपुर हाइवे को पार करने के लिए चार नए फुट ओवरब्रिज (FOB) बनाए जाएंगे। पचगांव से राठीवास के बीच इन एफओबी बनेगा। इसका निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू हो सकता है, क्योंकि अधिकारियों ने बताया कि तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। बस निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश का इंतजार है। जल्द ही इस बारे में वर्क ऑर्डर जारी कर एजेंसियों को काम दिया जाएगा। ये एफओबी गांव राठीवास मानेसर, एनएसजी, सिधरावली, बिनौला में बनाए जाएंगे।दिल्ली-जयपुर हाइवे के प्रॉजेक्ट इंजीनियर प्रकाश तिवारी ने बताया कि जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बाकी रोडमेप तैयार कर लिया गया है। जर्जर हुए एफओबी को भी रिपेयर किया जाएगा।
मानेसर के पास बनेगा एफओबी
हाइवे पर पहले से भी एफओबी हैं, लेकिन ये नाकाफी हैं। इस वजह से अन्य जगहों पर भी एफओबी बनाने की मांग हो रही थी। मानेसर के आसपास औद्योगिक क्षेत्र होने की वजह से हाइवे के बीच लगी ग्रिल से कूदकर लोग हाइवे पार करते हैं। ऐसे में कई बार लोग सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। अधिकतर लोगों को हाइवे पार करने के लिए एक किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है। अब एफओबी बनने के बाद सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी।
बिलासपुर चौक के फ्लाइओवर कब बनेगा?
दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बिलासपुर चौक पर बन रहे फ्लाईओवर के अटके काम को फिर से रफ्तार मिलने की उम्मीद है। सर्विस लेन बनने के बाद भी जाम की समस्या रहती है। लंबे समय से इलाके के लोग समस्या के समाधान की मांग कर रहे थे। करीब एक साल पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यहां फ्लाईओवर बनवाने की घोषणा की थी। पिछले साल निर्माण कार्य शुरू भी हो गया था। लेकिन करीब पांच माह से काम बंद पड़ा है। इसकी वजह कांट्रेक्टर द्वारा बार-बार तकनीकी गलतियां करना बताया जा रहा है। अब प्रॉजेक्ट के काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रॉजेक्ट से जुड़े अधिकारियों की बैठक होनी है। इसमें काम को आगे बढ़ाने की प्लानिंग की जाएगी।