महेंद्रगढ़ न्यूज़

हरियाणा बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, 31 मार्च तक उठा सकेंगे माफी योजना लाभ

नारनौल :- हरियाणा सरकार नागरिकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए निरंतर प्रयासरत है. जिन ग्राहकों का बिजली बिल बकाया है ऐसे उपभोक्ताओं के लिए  बिजली वितरण निगम की तरफ से सरचार्ज माफी योजना चलाई जा रही है. जिसके तहत उपभोक्ताओं का बिजली Bill सरचार्ज माफ किया जा रहा है. जो उपभोक्ता इस योजना के तहत अपने बिजली Bill का भुगतान करना चाहते हैं ऐसे उपभोक्ताओं को बिजली वितरण निगम ने राहत देते हुए बिजली Bill सरचार्ज माफी योजना 31 March तक बढ़ा दी है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

bijli meter

सरचार्ज माफी योजना का बढ़ा समय 

उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली वितरण निगम द्वारा चलाई जा रही सरचार्ज माफी Scheme का लाभ लेने से कुछ उपभोक्ता वंचित रह गए है उनको विभाग ने एक ओर मौका दिया है. अब जो उपभोक्ता अपने बकाया Bill का भुगतान करना चाहते हैं उनके लिए विभाग ने 31 March 2023 तक का समय निर्धारित किया है. इस योजना का लाभ सभी ग्रामीण- शहरी क्षेत्रों के निजी, सरकारी, कृषि, ग्राम पंचायत, नगर पालिका, Connected और डिसकनेक्टेड उपभोक्ताओं को  मिलेगा.

एकमुश्त राशि जमा करवा वापस ले सकते हैं बिजली कनेक्शन

बिजली वितरण निगम द्वारा दिया गया यह अवसर बिजली उपभोक्ताओं के लिए काफी सुनहरा मौका है. क्योंकि जिन उपभोक्ताओं का बिल 31 December 2021 तक बकाया था और अब भी बकाया ही है, उन्हें कुछ समय ओर दिया गया है, ताकि उपभोक्ता इसका लाभ उठा सके. बकाया बिल राशि की एकमुश्त भुगतान पर विभाग द्वारा 5% तक की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. वही जिन उपभोक्ताओं के बिजली Connection काट दिया गया है वह इस योजना के तहत अपने बिजली बिल की मूल राशि का एक हिस्सा जमा करवाकर वापस बिजली Connection ले सकते हैं, और शेष राशि लगातार 6 किस्तों में भुगतान करनी होगी.

बिल विवाद से निपटने के लिए उपमंडल कार्यालय से करें संपर्क

यदि बकाया राशि को लेकर किसी उपभोक्ता का न्यायिक फोरम में Bill विवाद चल रहा है तो वह विभाग द्वारा चलाए जा रही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा यदि कोई उपभोक्ता Case को वापस लेता है तो ऐसी स्थिति में उसे योजना के तहत कुछ लाभ दिया जाएगा. विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि उपभोक्ता जल्द से जल्द इस मौके का लाभ उठाएं, और बिजली बिल से संबंधित विवाद को निपटाने के लिए उपमंडल कार्यालय से संपर्क करें.

Mukesh Kumar

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश कुमार है मैं खबरी एक्सप्रेस पर बतौर कंटेंट राइटर के रूप में जुड़ा हूँ मेरा लक्ष्य आप सभी को हरियाणा व अन्य क्षेत्रों से जुडी खबर सबसे पहले पहुंचना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button