Cement Price: घर बनाने वालों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 30 रुपये सस्ता हुआ सीमेंट का कट्टा
नई दिल्ली :- इन दिनों यदि आप भी अपना घर बनाने का Plan कर रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है. सीमेंट कंपनियों की ओर से Cement Price में कटौती की जाने की खबर सामने आ रही है. नए Rate के तहत सीमेंट कंपनियों ने कुछ राज्य विशेष में सीमेंट पर 30 रुपये प्रति Bag कम किए हैं. सीमेंट के दाम में कमी आने का कारण सीमेंट की मांग में कमी होना बताया जा रहा है. हालांकि, कम कीमतों पर सीमेंट केवल कुछ ही चुनिंदा राज्यों के लोगों को मिलेगा तथा अन्य राज्यों में Cement के भाव ज्यो के त्यों ही रहेंगे.
दक्षिण भारत के राज्यों में कम हुआ Cement Price
सीमेंट कंपनियों ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में सीमेंट के दामों में कटौती की है. इसके अंतर्गत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना तथा तमिलनाडु में सीमेंट के दाम बहुत कम हो गए हैं. वर्तमान समय में तमिलनाडु में सीमेंट के प्रति बैग पर 20 रूपये की कमी की गई है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश में प्रत्येक बोरी पर 20 से 30 रूपये की कटौती हुई है. तेलंगाना राज्य में भी सीमेंट के दाम पहले से घटाये गए हैं.
सीमेंट की मांग में कमी
मिली जानकारी के अनुसार Cement की मांग में कमी आने के चलते सीमेंट कंपनियों ने सीमेंट के रेट कम कर दिए हैं. सीमेंट की बिक्री में गिरावट आने के कारण सीमेंट कंपनी के पास Stock काफी बढ़ गया है. अपने Stock को क्लियर करने के लिए कंपनियों के द्वारा यह कदम उठाया गया है. कमजोर माँग के साथ Competition भी एक बड़ा कारण है जिसके चलते सीमेंट के दामों में कमी की गई है. वर्तमान समय में दिल्ली के बाजार में सीमेंट के रेट 400 रुपये प्रति बोरी है.