Haryana News

शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी, आधे हुई कीमतें तो ठेकों पर उमड़ी भीड़

चंडीगढ़ ;- पंजाब एवं हरियाण की राजधानी चंडीगढ़ में शराब के दामों में भारी कटौती हुई है. यहां पर ठेकों पर भारी छूट दी जा रही है और आधे दाम पर सभी शराब की बोतलें मिल रही हैं. 31 मार्च तक यह छूट रहेगा.  वहीं, छूट के चलते ठेकों पर भीड़ भी नजर आ रही है. दरअसल, एक अप्रैल से चंडीगढ़ में नई एक्साइज पॉलिसी लागू होगी. ऐसे में शराब के ठेकेदार इस साल के स्टॉक को क्लीयर कर रहे हैं और दाम आधे कर दिए गए हैं. इंद्री,  ब्लैक डॉग, ब्लैंडर प्राइड, टीचर्स, सोलन गोल्ड, 100 पाइपर सहित तमाम ब्रैंड पर भारी छूट दी जा रही है. रेड लेबर 750 रुपये में बिक रही है. कीमतों के अनुसार, ऑल सीजन, रॉयल चैलेंजर, रॉयल स्टैग, सोलन ब्लैक, बकार्डी ब्लैक 300 रुपये में बोतल मिल रही है. इसी तरह सोलन नंबर वन, ओल्ड मॉन्क 250 रुपये प्रति बोतल बिक रही है. इसके अलावा, ऑफिसर च्वाइस 160 रुपये बोतल है.

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

wine shop theka 2

महंगे ब्रैंड्स के दामों में भी कटौती

इसी तरह, मंहगे दामों के ब्रैंड्स में भी भारी कटौती की गई है. ब्लैंडर प्राइड रिजर्व, एंट्रीक्विटी ब्लू,  रॉक फोर्ड रिसर्व और अम्रूत की बोतल की कीमत 600 रुपये रखी गई है. वहीं, सिगनेचर, वोडक फ्लेवर और सिरमन ऑफ 450 रुपये बोतल बिक रही है. वहीं, इंद्री और गोदावन रिच की बोतल जो पहले 3 हजार से 3500 रुपये में मिलती थी, उसकी कीमत 2200 रुपये है. ब्लैक डॉग डिलिस्क और 100 पाइपर का दाम 1300 रुपये, ब्लैक डॉग (सीईएन), 100 पाइपर (8 ईयर) का दाम 1000 रुपये है.

क्यों सस्ती हुई शराब

दरअसल, चंडीगढ़ में पजांब, हिमाचल और हरियाणा से सस्ती शराब मिलती है. यहां पर नई ऑबकारी नीति लागू होने जा रही है. एक अप्रैल से नई लीकर पॉलिसी लागू होगी और ऐसे में शराब कारोबारी अपना बचा हुआ स्टॉक क्लीयर कर रहे हैं और इस कारण हर ब्रांड में छूट दी जा रही है. एक अप्रैल से शराब महंगी होती या सस्ती, यह तो नई लीकर पॉलिसी में ही पता चल पाएगा. हालांकि, छूट के बाद अब शराब के ठेकों पर भारी भीड़ भी उमड़ रही है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को ठेकों की ई-नीलामी हुई. चंडीगढ़ वाइन कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन का आरोप है कि 97 में 93 टेंडर लेने वाले एक ही ग्रुप के लोग हैं. हालांकि, चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया आबकारी नीति को मंजूरी दे दी है औ 1 अप्रैल से 31 मार्च तक यह नीति लागू रहेगी और 606 करोड़ की कमाई सरकार को होगी.

Author Deepika Bhardwaj

नमस्कार मेरा नाम दीपिका भारद्वाज है. मैं 2022 से खबरी एक्सप्रेस पर कंटेंट राइटर के रूप में काम कर रही हूं. मैंने कॉमर्स में मास्टर डिग्री की है. मेरा उद्देश्य है कि हरियाणा की प्रत्येक न्यूज़ आप लोगों तक जल्द से जल्द पहुंच जाए. मैं हमेशा प्रयास करती हूं कि खबर को सरल शब्दों में लिखूँ ताकि पाठकों को इसे समझने में कोई भी परेशानी न हो और उन्हें पूरी जानकारी प्राप्त हो. विशेषकर मैं जॉब से संबंधित खबरें आप लोगों तक पहुंचाती हूँ जिससे रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

कृपया इस वेबसाइट का उपयोग करने के लिए आपके ऐड ब्लॉकर को बंद करे