महेंद्रगढ़वासियो के लिए खुशखबरी, 70 करोड़ रूपये की लागत से यहाँ बनेगा ओवर ब्रिज
महेंद्रगढ़ :- यदि आप भी महेंद्रगढ़ और बरेली रोड पर आवागमन करते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. इन दोनों ही मार्गों पर पड़ने वाली सादलपुर और रिंग्स रेलवे लाइन के फाटकों पर लगने वाले जाम से जल्द ही आपको छुटकारा मिलने वाला है. इन दोनों रेलवे लाइनों पर फोरलेन ओवरब्रिज निर्माण को लेकर Railway Department की तरफ से मंजूरी दे दी गई है. बता दें कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए लगभग 700 दिन की समय सीमा निर्धारित की गई है जिसके लिए टेंडर Process भी 1 Week के अंदर शुरू हो सकती है.
इस प्रस्ताव को दी रेलवे ने मंजूरी
इसओवर ब्रिज पर 70 करोड़ रूपये खर्च किया जाएगा. दोनों मार्गो पर चंद मीटर की दूरी पर स्थित एलसी- 3 व 59 ए रेलवे फाटक ऐसे हैं, जो हजारों वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बने हुए हैं. महेंद्रगढ़ और बरेली रोड पर इन दोनों रेलवे फाटको पर पड़ते हैं. दोनों लाइनों पर Trains का आवागमन ज्यादा होने की वजह से फाटक बार-बार बंद करने पड़ते हैं. ऐसे में इन रास्तों से जाने वाले वाहन चालकों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है. सुबह-सुबह नौकरी पेशा लोगों को फाटक एक साथ बंद होने की स्थिति में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. शहर के बाहरी इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए भी यह दोनों रेलवे फाटक परेशानी का सबब बने हुए हैं.
लोगों को मिल जाएगा जाम से छुटकारा
इन दोनों रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज बनाने की मांग पिछले काफी समय से की जा रही थी. अब रेलवे प्रशासन की तरफ से इस मांग को स्वीकृत कर लिया गया है. इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि अब थोड़े समय के बाद ही लोगों को इस जाम से छुटकारा मिल जाएगा. आमजन की समस्याओं को देखते हुए केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेल मंत्री के समक्ष इन मांगों को प्रमुखता से उठाया था. राव की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार इन दोनों रेल मार्गों पर ओवरब्रिज बनाने की सभी तकनीकी औपचारिकताएं भी पूरी की जा चुकी है और ब्रिज बनाने के लिए सप्ताह भर के अंदर टेंडर की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा.
इन दोनों रेल मार्गों के ऊपर चार लेन रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण मंजूर किया गया है. उन्होंने बताया कि हरियाणा पीडब्ल्यूडी एचएसआरडीसी इस रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण करेगी. 2 साल के अंतर्गत इस रेलवे ब्रिज के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा. मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शहर की सूरत को बदलने की दिशा में लगातार और निरंतर कार्य किया जा रहा है.