श्याम प्रेमियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, एक जून से शुरू होगी रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल रेल
रेवाड़ी :- रेलवे खाटू श्याम जी जाने की सुविधा के लिए रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल ट्रेन का संचालन करेगा। श्रद्धालुओं को एक जून से रेल सेवा मिलेगी, जो 30 जून तक चलेगी। यह ट्रेन रेवाड़ी से रिंगस तक बारह बार चलेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 09637 रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल रेल सेवा एक जून, दाे जून, आठ जून, नौ जून, 15 जून, 16 जून, 17 जून, 18 जून, 22 जून, 23 जून, 29 जून व 30 जून को (12 ट्रिप) रेवाड़ी से 11.40 बजे रवाना होकर 14.40 बजे रींगस तक सफर करेगी ।
दस डिब्बे होंगे
रींगस से 09638 रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल रेल सेवा एक जून, दो जून, आठ जून, नौ जून, 15 जून, 16 जून, 17 जून, 18 जून, 22 जून, 23 जून, 29 जून और 30 जून को 12 ट्रिप से रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मांवडा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशनों पर पहुंचेगी। इस रेल सेवा में दस डिब्बे होंगे: आठ द्वितीय साधारण श्रेणी और दो गार्ड श्रेणी के।
नारनौल स्टेशन पर दो मिनट का स्टॉपेज
1 जून से 30 जून तक रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल रेलसेवा चलेगी। नारनौल रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन दो मिनट ठहरेगी। यही कारण है कि खाटू श्याम जाने वाले यात्री आसानी से अपनी यात्रा कर सकेंगे।
यह रहेगी ट्रेनों की समय सारणी
रेवाड़ी-रींगस समर स्पेशल स्टेशन स्टेशन रींगस-रेवाड़ी समर स्पेशल
आगमन प्रस्थान आगमन प्रस्थान
00 11.40 रेवाड़ी 18.20 00
12.01 12.03 कूंड 17.28 17.30
12.10 12.12 काठूवास 17.20 17.22
12.22 12.24 अटेली 17.08 17.10
12.37 12.39 नारनौल 16.53 16.55
12.48 12.50 अमरपुर जोरासी 16.42 16.44
12.58 13.00 निजामपुर 16.33 16.35
13.11 13.13 डाबला 16.20 16.22
13.27 13.29 मांवडा 16.04 16.06
13.37 13.39 नीम का थाना 15.52 15.54
13.55 13.57 कावंट 15.26 15.28
14.11 14.13 श्रीमाधोपुर 15.10 15.12
14.40 00 रींगस 00 15.00