सोनीपत वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सालासर व खाटू श्याम धाम जाने के लिए उपलब्ध होगी सीधी बस सेवा
सोनीपत :- सोनीपत जिले के श्रद्धालुओं के लिए एक खुशखबरी है. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा की है कि अब सोनीपत से सालासर धाम व खाटूश्याम धाम के लिए Roadways बस की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी. मंगलवार को जिला परिवार एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक हुई जिसमें मूलचंद शर्मा शामिल हुए.
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की बैठक की अध्यक्षता
लघु सचिवालय में जिला परिवाद एवं कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने की. बैठक के दौरान ज्यादातर समस्याओं को तो उन्होंने मौके पर ही सुलझा दिया. बैठक में विधायक मोहन लाल बड़ौली ने रोडवेज बस सुविधा की मांग की जिस पर मंत्री ने सुविधा उपलब्ध करवाने का ऐलान किया. इस बैठक में कुल 10 शिकायतें प्रस्तुत की गई थी, जिसमें से 7 शिकायतों का मौके पर ही समाधान कर दिया गया. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सोनीपत समेत फरीदाबाद, गुरूग्राम और करनाल में नये Bus Stand बनाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज में बसों की संख्या भी बढ़ा दी गई है. बैठक में राई हलका विधायक मोहनलाल बड़ौली, गन्नौर की विधायक निर्मल चौधरी, सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार, राजबीर दहिया के अलावा उपायुक्त एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे.
समस्या समाधान के लिए कमेटी बनाने के निर्देश किये जारी
हऋषि कालोनी की कुसुम बंसल ने शिकायत में बताया कि ऋण की किश्त भरने को लेकर फाईनेंस कंपनी द्वारा होने परेशान किया जा रहा है. कुसुम के ससुर ने बताया कि उनके पुत्र का देहांत हो चुका है, जिसके कारण उन्हें किश्त भरने में दिक्कत आ रही है. उनकी समस्या को गंभीरता से समझते हुए परिवहन मंत्री ने संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि को Positive रुख अपनाने के लिए आवेदन किया. इससे संबंधित उचित समाधान के लिए निर्देश जारी किए कि एक कमेटी बनाई जाए.
फिर से खोली गई दुकान तो करवा दी जाएंगी सील
बैठक में कमासपुर के सतपाल व जयभगवान ने अपनी शिकायत बताते हुए कहा कि उन्हें उनके प्लाट पर दबंग लोग निर्माण नहीं करने दे रहें. इस पर परिवहन मंत्री ने कार्रवाई के निर्देश दिए, जिस पर उपायुक्त ललित सिवाच ने कहा कि Duty मजिस्ट्रेट को नियुक्त करके जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा. जुआं गांव के संदीप ने शिकायत की थी कि यहां पर Illegal रूप से मीट की दुकान चलाई जा रही है जिस पर उसी वक्त कार्य करते हुए अधिकारियों ने दुकान को बंद करवा दिया. शिकायतकर्ता ने बताया कि Shops अब भी खोली जा रही हैं. इस पर उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि यदि फिर दुकानें खोली जायें तो उनकी शिकायत पर दुकानों को Seal करवा दिया जाएगा.
जल्द समाधान का दिया आश्वासन
निगम पार्षद पुनीत त्यागी ने राई में लाल डोरे के भीतर व बाहर की सम्पति नगर निगम के Legal Area में होने के बावजूद रजिस्ट्री न होने की शिकायत दी, जिसके समाधान खोजने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने उपायुक्त की अध्यक्षता में एक Committee का गठन करने के निर्देश जारी किए. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मामला प्रदेश स्तर का है, जिसे जल्द ही सुलझाया जाएगा.
यमुना की परिधि में नहीं होने दिया जाएगा अवैध खनन
खेवड़ा के ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि Bio Gas Plant की आड़ में अवैध रेत खनन का कार्य चल रहा है. इस पर परिवहन मंत्री ने विभाग पर जुर्माना लगाते हुए Notice जारी किया तथा कार्यवाही के आदेश दिए हैं. इस बारे में जब पत्रकारों ने परिवहन मंत्री से सवाल किया तो मंत्री ने कहा कि उनकी कोशिश है यमुना के पांच किलोमीटर की परिधि, पहाड़ों तथा अरावली क्षेत्र में बायोगैस प्लांट स्थापित नहीं किए जाएं. बायोगैस प्लांट के नाम पर अवैध रूप से खनन बिल्कुल नहीं होने दिया जाएगा.